- संकुल की ओर से शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा जी अपने तरफ से पांच किलो अंगूर बच्चों को वितरण कराया। विदित हो कि वर्मा जी संकुल अंतर्गत कोई भी स्कूल में नेवता भोज आयोजित होता वहां अपने ओर से अंगुर दान करते हैं।
बिलासपुर , 30 मार्च campussamachar.com, । शा प्रा शाला नवगंवा संकुल केन्द्र सेमरताल में आज 30 मार्च 2024 रंग पंचमी के अवसर पर सी के महिलांगे प्रधान पाठक ने आंशिक नेवता भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।
कर्करम के मुख्य अतिथि शाला प्रबंधन के अध्यक्ष एवं सदस्यगण रहे। सबसे पहले वीणा वादनी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। विद्यार्थियों ने शारदे वर दे वंदना प्रस्तुति दी गई। पश्चात् सभी आगुन्तकों का फूल रंग गुलाल के साथ स्वागत किया गया। संकुल की ओर से शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा जी अपने तरफ से पांच किलो अंगूर बच्चों को वितरण कराया। विदित हो कि वर्मा जी संकुल अंतर्गत कोई भी स्कूल में नेवता भोज आयोजित होता वहां अपने ओर से अंगुर दान करते हैं।
प्रधान पाठक सी के महिलांगे जी ने कहा कि आज पंचमी है लेकिन गांव पुरा सुना है कारण यहां के अधिकांश मजदूरी करने जाते हैं यह सब देख मुझे लगा कि त्योहार मे भी कई घर चुल्हा नहीं जलेगा। तो खीर पुड़ी,फल कहा से दे पायेंगे। कई ऐसे परिवार हैं जहां बस चांवल ही बनता है। यही सब सोच के आज के दिन नेवता भोज का आयोजन किया गया विद्यार्थियों के चेहरा खिला हुआ देख बहुत संतुष्टि हुई। शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा जी के सहयोग एवं BEO सुनिता धुर्वे BRC देवी चंद्राकर के मार्गदर्शन से यह कार्यक्रम सफल रहा।
Bilaspur News : आज कक्षा पांच के छात्र-छात्राओ का विदाई भी रखा गया था प्रधान पाठक महिलांगे जी एवं अनिसानुर मेडम ने सभी विद्यार्थीयों को पेन शीश चाकलेट देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए महिलांगे जी ने कहा कि आप लोग पांचवीं कक्षा के बाद कक्षा छह में जायेंगे अब आप लोग दुसरे पायदान पर जा रहे हो निरंतर पढ़ाई जारी रखना है जब भी कोई समस्याआए हमें बताना हमारा आशीर्वाद सदैव साथ रहेगा।
education News : अंत में सभी विद्यार्थियों को यथास्थान बैठाकर विटामिन युक्त केला अंगुर बिस्किट संतरा खीर पूड़ी वितरण कराया गया और सभी बच्चे बहुत खुश दिखे। सभी उपस्थित शिक्षक प्रदीप कुमार मुखर्जी उ व शिक्षक, अनिसानुर, रोहित खरे रीना शर्मा सभी ने भरपूर सहयोग प्रदान किया।