- इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव तरुण सिंह राठौड़ एवं सनत राठौर जी का विशेष योगदान के साथ समाज के सभी सदस्यों का सहयोग रहा है ।
कोरबा, 27 मार्च campussamachar.com, , क्षत्रिय राठौर समाज कोरबा जिला द्वारा होली मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया क्षत्रिय राठौर समाज जिला कोरबा द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें मांदर नगाड़ों झांझ मजीरा के साथ समाज के कलाकारों द्वारा फाग गीत प्रस्तुत किया गया ।दो-तीन घंटे चले इस कार्यक्रम में फाग गीत और नगाड़ा मांदर की धुन पर लोग झूम उठे रंगों से सरोबार होकर इस कार्यक्रम को खपरा भट्ठा मुहल्ला स्थित सनत राठौर के मकान में आयोजित किया गया था जिसमें कोरबा जिला के राठौर समाज के लोग एकत्रित होकर हर्षोल्लास के साथ फाग गीत का आनंद लिए एवं रंगों से सराबोर होकर होली मिलन समारोह को संपन्न किया ।
Korba news: इस अवसर पर समाज के संयोजक मनहरण राठौर, प्रधान संरक्षक शिवनारायण राठौर, अध्यक्ष मनोज कुमार राठौर सचिव तरुण सिंह राठौर कोषाध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद राठौर उपाध्यक्ष अरुण कुमार राठौर विद्यानंद राठौर मोहनलाल राठौर सनत कुमार राठौर पुण्य प्रताप सिंह राठौर नरेंद्र कुमार राठौर कमलेश कुमार राठौर राम सिंह राठौर राजेश राठौर सचिन राठौर अजय कुमार राठौर संतोष कुमार यातायात सलाहकार रवि शंकर राठौर शिव शंकर राठौर त्रिलोचन प्रसाद राठौर हरनारायण राठौर संतोष राठौर सरखो वाले दिलीप कुमार राठौर लक्ष्मी प्रसाद राठौर सारागांव वाले संजीव कुमार राठौर के अलावा भारी संख्या में राठौर समाज के लोग उपस्थित रहे।
korba News Today : इस कार्यक्रम में ढोल नगाड़ा मांदर एवं फाग गीत का ऐसा रंग-बिरंगा समन्वय रहा है कि पूरा मोहल्ले के लोग झूम उठे । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव तरुण सिंह राठौड़ एवं सनत राठौर जी का विशेष योगदान के साथ समाज के सभी सदस्यों का सहयोग रहा है ।