- TLM की उपयोगिता उपलब्धता एवं प्रयोग, सुगमकर्ता की गतिविधियों पर चर्चा, दैनिक कार्ययोजना की गतिविधियों का प्रस्तुतिकरण पर विस्तारपूर्वक व्याख्या की गई।
बिलासपुर , 24 मार्च campussamachar.com, । कार्यालय प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पेंड्रा, जिला- जीपीएम के निर्देशानुसार विकासखण्ड स्तरीय बालवाड़ी नोडल शिक्षक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का 21 मार्च 2024 से 23 मार्च 2024 तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जनपद प्राथमिक शाला कन्या बिल्हा में सम्पन्न हुआ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम बिल्हा (ग्रामीण ) बालवाड़ी प्रकोष्ठ प्रभारी विकास वर्मा एवं विकासखण्ड स्रोत समन्वयक देवी चंद्राकर के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के प्रथम दिवस की शुरुआत माता सरस्वती की छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
▪️ प्रथम दिवस 21 मार्च 2024 को ECCE का परिचय एवं महत्व, अधिगम शैली, विकास के आयाम, स्कूल रेडीनेस, पालकों की सहभागिता, खेल आधारित शिक्षण शास्त्र, अनुकूल शिक्षण परिवेश, बालवाड़ी एवं बालवाटिका का परिचय पर चर्चा की गई।
▪️ दिवस दिवस 22 मार्च 2024 को वयस्क शिक्षण सिद्धांत, थीम आधारित दैनिक शिक्षण योजना, गतिविधि पुस्तकों की संरचना, TLM की उपयोगिता उपलब्धता एवं प्रयोग, सुगमकर्ता की गतिविधियों पर चर्चा, दैनिक कार्ययोजना की गतिविधियों का प्रस्तुतिकरण पर विस्तारपूर्वक व्याख्या की गई।
▪️ तृतीय दिवस 23 मार्च 2024 को प्रशिक्षार्थियों द्वारा गणितीय शिक्षण पर फोकस, गणितीय रणनीतियों पर प्रतिभागियों से बातचीत, संज्ञानात्मक विकास एवं उससे जुड़ी गतिविधियों पर चर्चा, ELPS की समझ, बालवाड़ी एवं आंगनबाड़ी पर किये जाने वाले आगामी कार्ययोजना पर समीक्षा पर विस्तारपूर्वक चर्चा-परिचर्चा आयोजित की गई।जिसमें मास्टर ट्रेनर के रूप में श्रीमती निशा अवस्थी, श्रीमती तृप्ति यादव, श्रीमती दीपिका श्रीवास्तव,प्रीति चंद्रवंशी आदि उपस्थित थे। बालवाड़ी प्रशिक्षण के प्रभारी शैक्षिक समन्वयक सूरजमल के महेंद्र उपाध्याय उपस्थित रहे।