- नेताओं के अनुसार इस बैठक में सभी संगठनों ने सर्वसम्मति से आज 23 मार्च से प्रदेश के सभी 269 मूल्यांकन केदो में पूरी तरह मूल्यांकन बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों ने अपने-अपने संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश महामंत्री से बैठक के दौरान ही ऑनलाइन सहमति प्राप्त की।
प्रयागराज /लखनऊ , 23 मार्च campussamachar.com, । राजकीय हाई स्कूल मेहगांव वाराणसी के शिक्षक धर्मेंद्र कुमार की मुजफ्फरनगर में हुई निर्मम हत्या के विरोध में विभिन्न शिक्षक संगठन आंदोलित हैं । बैठक कर शिक्षक संगठनों ने आज 23 मार्च से यूपी बोर्ड की कापियाँ न जाँचने का निर्णय लिया है । राजकीय इंटर कॉलेज प्रयागराज में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट ) उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुरई गुट), उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक (चेत नारायण ) उत्तर प्रदेश माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक संघ , राजकीय शिक्षक संघ (बीपी सिंह गुट ), राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश (पांडेय गुट) प्रधानाचार्य परिषद उत्तर प्रदेश एवं अटेवा पेंशन बचाओ संघ के प्रांतीय प्रतिनिधियों की एक महत्वपूर्ण बैठक गत दिवस आयोजित की गई। इस बैठक में सभी संगठनों ने सर्वसम्मति से आज 23 मार्च से प्रदेश के सभी 269 मूल्यांकन केदो में पूरी तरह मूल्यांकन बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों ने अपने-अपने संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश महामंत्री से बैठक के दौरान ही ऑनलाइन सहमति प्राप्त की।
Teacher shot dead in Muzaffarnagar : यह जानकारी देते हुए राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद पांडेय एवं महामंत्री रवि भूषण ने बताया कि राजकीय हाई स्कूल मेहगांव वाराणसी के शिक्षक धर्मेंद्र कुमार की मुजफ्फरनगर में हुई निर्मम हत्या के विरोध में प्रदेश की सभी शिक्षकों ने 18 मार्च को सांकेतिक तौर पर मूल्यांकन कार्यों का बहिष्कार किया था, फिर 19 मार्च 2024 को सभी संगठनों ने बैठक कर पांच बिंदुओं का मांग पत्र यूपी बोर्ड के सचिव के माध्यम से मुख्यमंत्री जी को प्रेषित किया था । शिक्षक संगठन में सरकारी एवं विभाग को 3 दिन का समय दिया था , किंतु सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया। जिसके कारण विवश होकर आज 23 मार्च 2024 से मूल्यांकन कार्य का निर्णय बहिष्कार का निर्णय लिया गया ।
Teacher Murder Case : इस बैठक में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट ) के प्रदेश महामंत्री लाल मणि द्विवेदी, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट ) के सरंक्षक डॉक्टर हरि प्रकाश यादव, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक (शर्मा गुट ) के मंडलीय मंत्री अनुज पांडेय, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चेत नारायण ) के प्रदेश कोषाध्यक्ष महेश चंद यादव, राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश (बीपी सिंह गुट) के प्रांतीय महामंत्री रवि भूषण , राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश ( पांडेय गुट ) के प्रांतीय कार्यकारी मंत्री अरुण यादव , अटेवा पेंशन बचाओ संघ के प्रदेश संगठन मंत्री अशोक कुमार कनौजिया, उत्तर प्रदेश माध्यमिक वित्त विहीन शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष उदय राज यादव, समाजवादी शिक्षक सभा के जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार यादव , उपेंद्र वर्मा , राम प्रकाश पांडेय, डॉक्टर सुनील कुमार शुक्ला , सुरेंद्र प्रताप सिंह, देवी शरण त्रिपाठी, मौजूद एस सिद्दीकी , देवराज सिंह , रूपचंद गौतम , अजय कुमार, योगेश कुमार मिश्रा आदि उपस्थित रहे।