Breaking News

आज का जीवन मंत्र : जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय । बाल न बांका कर सके, जो जग बैरी होय ।। जानिए इस चर्चित दोहे का अर्थ

  • आज तिथि और युगाब्द (कलियुग) 

आज तिथि ५१२५/ १२-०१-१३/ ०७ युगाब्द ५१२५/ फाल्गुन शुक्ल पक्ष, त्रयोदशी, शनिवार भगतसिंह, राजगुरु एवं सुखदेव बलिदान दिवस अमर रहें।

अंको में आज की तिथि

♡  ∩_∩
(„• ֊ •„)♡
┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5125/12/01/13/07 ♡
┗━━━━━━━┛

युगाब्द (कलियुग) – 5125
फाल्गुन – बारवहां महीना
शुक्ल – प्रथम पक्ष
तिथि – त्रयोदशी ( 13 वीं)
वार/दिन- शनिवार ( 07 वां वार/दिन )

✶⊶⊶⊷❍★ ❀ ★❍⊶⊷⊷✶

༺꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣5️⃣🌞 1️⃣2️⃣🌝0️⃣1️⃣🌝1️⃣3️⃣🌞0️⃣7️⃣ ꧂༻
🚩
┈┉┅❀༺꧁ Զเधॆ Զเधॆ꧂༻❀┅┉┈

जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय ।
बाल न बांका कर सके, जो जग बैरी होय ।।

विश्वास किया जाता है कि इस दुनिया रूपी रंगमंच में, सबके रोल तय हैं ।
ईश्वर के हाथ मे डोर है और हम सब कठपुतली की तरह हैं ।
बड़ी-बड़ी दुर्घटनाओं में कोई ऐसे बच जाता है कि खरोंच तक नहीं आती ।
तब हम कहने को विवश हो जाते हैं कि जिसको ईश्वर बचाना चाहता है, उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता ।

आज तिथि ५१२५/ १२-०१-१३/ ०७ युगाब्द ५१२५/ फाल्गुन शुक्ल पक्ष, त्रयोदशी, शनिवार, हुतात्मा भगतसिंह, राजगुरु एवं सुखदेव के बलिदान दिवस की बेला में, ईश्वर में विश्वास को अटूट करते हुए, नित्य की भाँति, आपको मेरा “राम-राम”

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech