लखीमपुर खीरी , 16 मार्च campussamachar.com । लखीमपुर खीरी के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने कई BEO के कार्यक्षेत्र में फेरबदल करते हुए नई जिम्मेदारी दी है । इस संबंध में जारी निर्देश के अनुसार महानिदेशक स्कूल शिक्षा विभाग और जिलाधिकारी के अनुमोदन के आधार पर छात्र हित, प्रशासनिक हित में फेरबदल किया गया है ।
जारी आदेश के अनुसार रमन सिंह को पलिया, संजीव भारती को पसगवां , शशांक सिंह को मोहम्मदी, धर्मेश कुमार यादव को रमियाबेहड़, भगवान राव को मितौली, हृदय शंकर लाल श्रीवास्तव को नकहा, गंगा प्रसाद गौतम को नगर क्षेत्र , शत्रुघ्न सरोज को मुख्यालय, बृजराज सिंह को फुलबेहड़ के BEO पद पर भेजा गया है ।