- भाषण प्रतियोगिता का मूल्यांकन आई.ओ.सी.एल से आए हुए अतिथि एवम् डा. राजेश राम द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में शिवांगी मिश्रा ने प्रथम, आशुतोष शुक्ला ने द्वितीय, अस्तित्व दुबे ने तृतीय एवम् अंशुल गुप्ता ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।
लखनऊ , 12 मार्च campussamachar.com, । बी०एस०एन०वी पी०जी कॉलेज (Bsnv PG college lucknow) के रसायन शास्त्र विभाग एवम् इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान मे ईंधन संरक्षण और हरित एवं स्वच्छ ऊर्जा पर 12 मार्च 2024 को भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया । कार्यक्रम का शुभारंभ आई.ओ.सी.एल. उत्तर प्रदेश यूनिट से आए हुए अतिथि सुश्री सोहाना गुप्ता, सुहैल जी एवम् स्नेह छेत्रपाल जी का स्वागत करके किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रो. संजय मिश्र जी एवम् रसायन विभाग प्रभारी प्रो. डी. के. गुप्ता जी उपस्थित रहे।
Bappa Sri Narain Vocational P.G College lucknow News : छात्र छात्राओं का भाषण सुनने के लिए विभाग के अन्य शिक्षक प्रो. एन.के. अवस्थी, प्रो. जी.के. मिश्रा, डा. राजेश राम, डा. इंद्रेश कुमार, डा. रीतू सांगवान, डा. सुभाष चंद्रा, डा. अमृत गौड़ मौजूद रहे। भाषण प्रतियोगिता का मूल्यांकन आई.ओ.सी.एल से आए हुए अतिथि एवम् डा. राजेश राम द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में शिवांगी मिश्रा ने प्रथम, आशुतोष शुक्ला ने द्वितीय, अस्तित्व दुबे ने तृतीय एवम् अंशुल गुप्ता ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। इसमें प्रथम, द्वितीय, एवम् तृतीय स्थान प्राप्त किए प्रतिभागियों को मेडल देकर एवम् अन्य प्रतिभागी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम का संचालन सिमरन चौरसिया एवम् रिपोर्टिंग ऋतिक जयसवाल, आदित्य अवस्थी द्वारा की गई। कार्यक्रम का समापन संयोजक डा. चिंकी गंगवार ने करते हुए सभी को धन्यवाद दिया।