- विशिष्ट अतिथि प्रो. तिवारी ने खिलाड़ियों को उद्बोधित करते हुए कहा कि खेलों के बारे में कहा जाता है कि उनमें दुनिया को बदलने की शक्ति होती है।
- खेल का अयोजन डॉ. नेहा सोनी, विभागाध्यक्ष, प्रबंधन विभाग के मार्गदर्शन एवं डॉ. वैभव शंकर सोनी के संयोजन में संपन्न हुई। इस अवसर पर यूनीवर्सिटी परिवार के सदस्यों ने दर्शक के रुप में खिलाड़ियों का हौसला अफजाई के साथ खेल का भरपूर आनन्द लिया।
भिलाई , 10 मार्च 2024 campussamachar.com । श्री शंकराचार्य प्रोफ़ेशनल युनिवर्सिटी भिलाई ( Shri Shankaracharya Professional University Bhilai ) के प्रबंधन विभाग द्वारा आह्वान कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय खेल कूद का आयोजन किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि कुलसचिव पी .के. मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि प्रो.(डॉ.) सुशीलचंद्र तिवारी, डायरेक्टर, यूनीवर्सिटी डेवलपमेंट उपस्थित रहें। खिलाड़ियों ने बैडमिंटन, कैरम, शतरंज, खो-खो ड्यूज बॉल एवं लड़कियों का क्रिकेट में अपने प्रतिभा का हुनर दिखाएं।
CG Education News : इस अवसर पर कुलसचिव मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल न केवल हमें स्वस्थ रहने में योगदान देकर सक्षम बनाते हैं वरण वर्तमान युग की संकीर्णतावादी सोच के विरुद्ध हमें निष्पक्ष, सहिष्णु तथा विनम्र बनाकर एक बेहतर मानव संसाधन के रूप में बदलते हैं। खेलों की महत्ता को दुनिया के प्रत्येक समाज व सभ्यता में स्वीकृति मिली है। रामायण, महाभारत से लेकर ग्रीको-रोमन दंत-कथाओं में होने वाले खेलों का जिक्र इस बात का प्रमाण है। पुनः ओलंपिक की प्रारंभिक शुरुआत यह स्पष्ट करती है कि खेलों को संस्थानिक महत्त्व मिलता रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश व जीवनशैली में आज मनुष्य जब अनेक रोगों से ग्रस्त हो रहा है। ऐसे समय में खेलों का महत्त्व स्वयमेव स्पष्ट हो जाता है। खेलों द्वारा न केवल हमारी दिनचर्या नियमित रहती है बल्कि ये उच्च रक्तचाप, ब्लड शुगर, मोटापा, हृदय रोग जैसी बीमारियों की संभावनाओं को भी न्यून करते हैं। इसके अलावा खेल द्वारा हमें स्वयं को चुस्त-दुरुस्त रखने में भी मदद मिलती है, जिससे हम अपने दायित्वों का निर्वहन सक्रियतापूर्वक कर पाते हैं। मिश्रा ने कहा कि एक अच्छा जीवन जीने हेतु अच्छे स्वास्थ्य का होना बहुत जरूरी है। जिस प्रकार शरीर को अच्छा और स्वस्थ रखने के लिये व्यायाम की आवश्यकता होती है उसी प्रकार खेलकूद का भी स्वस्थ जीवन हेतु अत्यधिक महत्त्व है। खेल बच्चों और युवाओं के मानसिक तथा शारीरिक विकास दोनों ही के लिये अति आवश्यक है।
Shri Shankaracharya Professional University Bhilai news : विशिष्ट अतिथि प्रो. तिवारी ने खिलाड़ियों को उद्बोधित करते हुए कहा कि खेलों के बारे में कहा जाता है कि उनमें दुनिया को बदलने की शक्ति होती है। वे तमाम अवरोध दूर करने के साथ ही सीमाओं को भी धुंधला कर सकते हैं। हमारे समक्ष तमाम आसन्न् एवं अपरिहार्य चुनौतियों के अलावा एक महत्वपूर्ण लक्ष्य यह भी होना चाहिए कि हमें एक खेल संस्कृति को पुष्पित-पल्लवित करना है। भारतीय समाज को खेल देखने वाले से खेल खेलने वाले समाज में बदलना होगा। हमें महज सहभागिता से आगे बढ़कर खेल में जीतने का मंत्र भी तलाशना होगा।
Latest :Shri Shankaracharya Professional University Bhilai News : उक्त खेल का अयोजन डॉ. नेहा सोनी, विभागाध्यक्ष, प्रबंधन विभाग के मार्गदर्शन एवं डॉ. वैभव शंकर सोनी के संयोजन में संपन्न हुई। इस अवसर पर यूनीवर्सिटी परिवार के सदस्यों ने दर्शक के रुप में खिलाड़ियों का हौसला अफजाई के साथ खेल का भरपूर आनन्द लिया।