Breaking News

GGU Bilaspur News : केरल के युवा संगम दल ने बिलासपुर के ताला गांव में देवरानी-जेठानी के मंदिर सहित कई सांस्कृतिक एवं पौराणिक धरोहरों का किया भ्रमण, GGU के प्रोफेसर रहे साथ

  • युवा संगम कार्यक्रम के चौथे चरण में गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, बिलासपुर छत्तीसगढ़ (Guru Ghasidas University Bilaspur) को भारतीय प्रबंधन संस्थान, कोझीकोड केरल साथ युग्म किया गया है।
  • छात्रों ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति एवं पर्यावरण को करीब से जाना। 

बिलासपुर, 9 मार्च campussamachar.com, । गुरू घासीदास विश्वविद्यालय (Guru Ghasidas University Bilaspur) में केरल राज्य के 50 विद्यार्थी एवं पांच नोडल अधिकारी शिक्षकों के साथ युवा संगम कार्यक्रम के चौथे चरण के अंतर्गत पांच दिवसीय भ्रमण पर आए दल ने शनिवार 9 मार्च 2024 को मदकूद्वीप और ताला गांव स्थित देवरानी-जेठानी मंदिर तथा पुरातात्विक धरोहरों का भ्रमण किया।

ggu bilaspur news today : गुरू घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय ( Guru Ghasidas University Bilaspur) के समन्वयक प्रोफेसर राजेन्द्र मेहता के नेतृत्व में केरल से आए विद्यार्थियों एवं नोडल अधिकारियों के दल ने प्रातः 10 बजे मदकूदीप का भ्रमण किया। मदकूद्वीप पहुंच कर दल के सदस्यों ने वहां स्थित धार्मिक एवं पुरा स्थलों का अवलोकन किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ के पुरातात्विक एवं सांस्कृतिक विरासत को करीब से देखा।छात्र-छात्राओं ने आस-पास के स्थलों को भी देखा व जाना। तत्पश्चात, केरल से आए दल ने ताला गांव का भ्रमण किया। यहाँ पर दल के सदस्यों ने देवरानी-जेठानी के मंदिर का दर्शन किया। यहां पर उन्होंने पौराणिक एवं पुरातात्विक महत्व के मंदिर और अवशेषों को देखा। इस मौके पर छात्रों ने छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक विरासत के साथ-साथ सामाजिक व्यवस्था को जाना एवं समझा। साथ ही प्राकृतिक छटा का आनंद उठाया।

उल्लेखनीय है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी के राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोने एवं युवाओं को देश की समृद्ध वैभवशाली एवं गौरवशाली परंपराओं से अवगत कराने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए युवा संगम कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है।

latest ggu bilaspur news : इसी के तहत युवा संगम कार्यक्रम के चौथे चरण में गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, बिलासपुर छत्तीसगढ़ (Guru Ghasidas University Bilaspur) को भारतीय प्रबंधन संस्थान, कोझीकोड केरल साथ युग्म किया गया है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं में दोनों राज्यों के प्रति आपसी सामंजस्य एवं समझ को बढ़ाना अहम है। युवाओं में पर्यटन, परंपरा, प्रगति, प्रौद्योगिकी एवं परस्पर संपर्क को विकसित करना तथा युवाओं में कला व संस्कृति, तकनीक, नवाचार एवं उद्यमिता, खेल, पर्यावरण संरक्षण, वाणिज्य, व्यापार एवं प्रबंधन के विषय की जानकारी देना भी शामिल है।  इस दौरान प्रोफेसर ए.के. दीक्षित, डाॅ मुरली,डाॅ वी.एन. त्रिपाठी एवं डाॅ शालिनी मेनन उपस्थित रहे।
छात्र-छात्राओं में दिखा भारी उत्साह
मदकूद्वीप एवं तालागांव के भ्रमण के दौरान गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय ( Guru Ghasidas University Bilaspur)  पधारे केरल के 50 सदस्यीय दल में काफी उत्साह एवं यहां की सांस्कृतिक विरासत को समझने की उत्कट जिज्ञासा दिखी। दल के सदस्यों ने न केवल मदकूद्वीप के पुरातात्विक एवं पौराणिक मह्त्व को बारीकी से समझा बल्कि आस-पास के प्राकृतिक स्थलों को लेकर उत्साहित भी दिखे। इसी तरह, तालागांव स्थित मंदिर एवं सांस्कृतिक धरोहरों के अलावा वहाँ के प्राकृतिक स्थलों को देख कर काफी खुश दिखे । इस मौके पर छात्रा सुराभी ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें यहाँ आकर काफी अच्छा लग रहा है। यहाँ के गांव व पर्यावरण बहुत अच्छे और शहर से अलग लग रहे हैं। युवा संगम से यहाँ कि सांस्कृतिक विरासत को समझने का अवसर मिल रहा है। वहीं, छात्रा आरथी ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि युवा संगम के पहले दिन के भ्रमण पर उन्हें काफी अच्छा लगा। उन्हें यहाँ की संस्कृति एवं ग्रामीण परिवेश एवं प्रकृति को करीब से समझने का मौका मिला।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech