- अब ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण लेकर महिलाएं और लड़कियां गांवो में भी ब्यूटी पार्लर (सौंदर्य- सदन) खोलकर रोजगार प्राप्त कर रहे हैं । इसी क्रम में शाला की शिक्षिका श्रीमती संध्या चतुर्वेदी ने ब्यूटी पार्लर की बेसिक जानकारी दी ।
बिलासपुर , 3 मार्च, campussamachar.com। शासन के निर्देशानुसार शनिवार को बस्ता विहीन शाला लग रहे हैं। इसी कड़ी में जनपद प्राथमिक शाला जलसो विकासखंड बिल्हा ग्रामीण की संस्था प्रमुख निशा अवस्थी के द्वारा बच्चों को किताबी ज्ञान के अलावा उन्हें व्यवहारिक, व्यावसायिक, विभिन्न कला संस्कृति का ज्ञान देना भी बहुत जरूरी है बताया गया। प्राथमिक स्तर बच्चों में खेल खेल के माध्यम से विभिन्न कौशलों का विकास किया जा सकता है। साथ ही विभिन्न कलाओं का ज्ञान विकसित कर इन्हें पूर्व व्यवसायिक ज्ञान दिए जा सकते हैं।
पहले शहरो में ही ब्यूटी पार्लर मिलते थे, लेकिन अब ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण लेकर महिलाएं और लड़कियां गांवो में भी ब्यूटी पार्लर (सौंदर्य- सदन) खोलकर रोजगार प्राप्त कर रहे हैं । इसी तारतम्य में शाला की शिक्षिका श्रीमती संध्या चतुर्वेदी ने ब्यूटी पार्लर की बेसिक जानकारी दी । बैगलेस सेटरडे के अंतर्गत ब्यूटी पार्लर से संबंधित थ्रेडिंग, बालों का कटिंग, मेकअप कैसे करना है , सिखाया गया। सबसे पहले बैगलेस सेटरडे के दिन जनपद प्राथमिक शाला जलसों के बच्चों में नित करने एवं सीखने का सीखने का भारी उत्साह देखे जाते हैं । खास कर सभी छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
campussamachar News : प्रधान पाठिका अवस्थी ने सुरक्षित शनिवार के अंतर्गत मार्च के पहले शनिवार को चक्रवाती तूफान और आंधी से खतरे एवं उससे बचने की उपाय बताए । आंधी तूफान आने पर घर से बाहर न निकले। आपातकालीन स्थिति में मोबाइल फोन, बैटरी, लालटेन रेडियो, खाने की सामग्री आदि को अपने पास रखें। महत्वपूर्ण दस्तावेज और कागजों को संभाल कर रखें। रेडियो और टीवी पर मौसम की जानकारी लेते रहें। इसे बचाव के लिए खुली जगह पर ना घूमें बिजली के खंभे एवं टूटी हुई या कमजोर इमारत पर आश्रय न लें।