- बच्चे घुंघरू, घंटी डमरु, करताल, कटोरी चम्मच , डफली, सिटी , झुनझुना आदि में जाकर बच्चों से गिनती करवाते हैं इसमें बच्चे 1 से 20 तक की संख्याओं की अवधारणा को समझते हैं।
बिलासपुर , 26 फरवरी .campussamachar.com, जनपद प्राथमिक शाला जलसों मे राज्य शासन के निर्देशानुसार आज 26 20 24 को संस्था प्रमुख निशा अवस्थी के द्वारा अंगना म शिक्षा 4.0 का आयोजन किया गया । जिसमें माह फरवरी का भाषाई एवं गणितीय कौशल की गतिविधियां कक्षा पहली एवं दूसरी में पढ़ने वाले बच्चों की माताओं ए, एम ,सी के सदस्यों की उपस्थिति में कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता की पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ किया गया। तत्पश्चात उपस्थित सभी माताओं का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया।
निपुण भारत के लक्षण को प्राप्त करने के उद्देश्य से पूर्व प्राथमिक शिक्षा के अंतर्गत आनंदमयी माहौल एवं खेलकूद के द्वारा प्रारंभिक बाल्यावस्था में बच्चों का उचित देखभाल पोषण एवं सर्वांगीण विकास करने , राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत अंगना म शिक्षा आयोजन किया गया। जिसमें माताओ को बताया गया कि शाला प्रवेश से पूर्व माताएं बच्चों की शिक्षक के रूप में कार्य करती हैं माताएं बच्चों के लिए प्रथम गुरु होती है वह अपने बच्चों को घर पर स्थानीय सामग्री के माध्यम से छोटी-छोटी वस्तुओं से घर पर पढ़ना लिखना और गणितीय संक्रियाएं आसानी से सीखा सकती हैं। क्योंकि माताएं बच्चों के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाती हैं. #campusnews
bilaspur school news : इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों की शिक्षा के क्षेत्र में माता को जागरूकता को बढ़ावा देना है बच्चों की शिक्षा के लिए तैयारी करना ताकि बच्चे अगली कक्षाओं में सरलता से आगे बढ़ सके स्कूल एवं समुदाय के मध्य तालमेल स्थापित करना एवं माता की क्षमता में वृद्धि कर इस विषय में उनकी सहभागिता प्राप्त करना। जिसमें भाषाई कौशल के अंतर्गत कुर्सी दौड़ संग बातें इसमें एकाग्रता, चिंतन मनन , अभिव्यक्ति कौशल और गणितीय कौशल मे आवाजों की गिनती करो जिसमें बच्चे घुंघरू, घंटी डमरु, करताल, कटोरी चम्मच , डफली, सिटी , झुनझुना आदि में जाकर बच्चों से गिनती करवाते हैं इसमें बच्चे 1 से 20 तक की संख्याओं की अवधारणा को समझते हैं।
latest bilaspur school news :विजेता माताओ को कॉपी पेन देकर सम्मानित किया गया। और बच्चों को कलर पेंसिल दिया गया। कार्यक्रम की अगली कड़ी मार्च के अंतिम महीनों के आयोजन पूर्व लक्ष्य तय करते हुए बेहतर कार्य हेतु प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम में शाला के सभी शिक्षक -शिक्षिकाएं श्रीमती संध्या चतुर्वेदी,सरिता सायशेरा , बसंत पांडेय, सुनील बंजारे प्रेम बल्लभ शुक्ला एवं सभी माता की सहभागिता रही।अंत में संस्था प्रमुख द्वारा सभी माताओं का आभार व्यक्त किया गया। #campusnews