बिलासपुर , 25 फरवरी , campussamachar.com, सीकेएनकेएच हिंदी साहित्य के तत्वावधान में 27 और 28 फरवरी 2024 को होने वाले द्वि दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में सी.एम. दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर (छ.ग.) के छात्र खिलेश्वर प्रसाद कृषे भी शामिल होंगे .इस सेमिनार भारत के विभिन्न राज्यों के साहित्यकारों और समाज सुधारकों को एक साथ एक सूत्र में बांधने का प्रयास किया जाएगा . विभिन्न राज्यों के विद्वान अपनी सहभागिता प्रदान करेंगेऔर छत्खितीसगढ़ से खिलेश्वर प्रसाद कृषे अपने विचार रखेंगे।
bilaspur news today : इस दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में मुख्य वक्ता के रुप में सेमिनार के अध्यक्ष डॉ. नम्रता जैन व मिशीगन यूनिवर्सिटी से डाॅ. प्रीतम मंडल और दुबई से डाॅ. विपिन शर्मा को आमंत्रित हैं , इसके अलावा भारत के कोने कोने से सम्मिलित होने वाले वक्ताओं में डाॅ. रचना नगला, गरिमा तिवारी, आशा मीणा, डाॅ. श्रद्धा सिंह, डाॅ. कोमल एवं आदि भारतीय के सभी साहित्यकारों के बारे में अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। खिलेश्वर के इस सफलता पर सी. एम. दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर के हिंदी के अध्यापिका डाॅ. अलका पंत व अध्यापिका श्रीमती सुनीता तिवारी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय सिंह ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं .