बिलासपुर , 22 फरवरी campussamachar.com, । गुरुघासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय ( Guru Ghasidas University Bilaspur ) के कुलपति आलोक चक्रवाल ( Professor Alok Kumar Chakrawal Vice Chancellor of Guru Ghasidas Vishwavidyalaya -Central University) ने पीएनबी के नए एटीएम का प्रशासनिक बिल्डिंग व रजत सभागार के मध्य मुख्य मार्ग में लोकार्पण किया। इस अवसर पर उप मंडल प्रमुख श्याम प्रकाश वर्मा, गुरुघासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलसचिव मनीष श्रीवास्तव मुख्य प्रबंधक विवेक शर्मा, ललित अग्रवाल, अभिषेक तिवारी, ज्योतिप्रकाश, गजानन्द राठौर, ओमी वर्मा, ओमप्रकाश महतो, विवेक वानरे, कोनी शाखा प्रमुख दीपक साहू, कविता रानी, प्रकाश, आर के चौबे, लक्ष्मी जायसवाल, एस के मेहेर सहित बड़ी सँख्या में सम्मानित ग्राहक व स्टॉफ सदस्य उपस्थित रहे। 1989 में मेन्युवल बैंकिंग के दौर में 34 सालों तक बैरक में सेवा देने के बाद वर्तमान कुलपति आलोक चक्रवाल जी के आशीर्वाद से वर्तमान डिजिटल बैंकिंग के दौर मे सर्वसुविधायुक्त, वातानुकूलित परिसर में एटीएम का श्रीगणेश हो रहा हैं।
ggu bilaspur News : प्रोफेसर आलोक चक्रवाल ( Professor Alok Kumar Chakrawal Vice Chancellor of Guru Ghasidas Vishwavidyalaya -Central University) ने पंजाब नैशनल के उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की। उप मंडल प्रमुख श्याम प्रकाश वर्मा ने बताया कि पीएनबी से सैलरी लेने वाले ग्राहक पीएनबी वन एप्प से मात्र चार क्लिक में घर बैठे व्यक्तिगत ऋण, कृषि ऋण व अनेको पूर्व एप्रूव्ड ऋण मात्र चार क्लिक में उपलब्ध हैं।
PNB Bilaspur News : ग्राहक अर्जन केंद्र के वरिष्ठ प्रबन्धक ललित अग्रवाल ने बताया कि पीएनबी के डिजिटल एप्प पीएनबी वन में 250 से अधिक वित्तिय बहुमुखी सुविधाओं के साथ आपका बैंक आपके द्वार की तर्ज पीएनबी द्वारा बड़े कारपोरेट, उद्योग, हॉस्पिटल, होटलों, व्यवसायिक स्थलों पर जाकर मेरा वेतन खाता खोला जा रहा हैं। नियमित सैलरी लेने वाले प्रत्येक ग्राहको को 30 से 50 लाख का दुर्घटना बीमा के साथ अनेको निःशुल्क सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने आम जनता से उपरोक्त लाभ लेने हेतु पीएनबी की किसी भी नजदीकी शाखा में सम्पर्क करने का आग्रह किया हैं।