- उल्लेखनीय है कि नवाचारी शिक्षिका उषा कोरी इस कला के माध्यम से बच्चों को पढ़ाई के प्रति प्रेरित करती हैं । उन्हें अब तक कर पुरस्कार भी मिल चुके हैं ।
बिलासपुर , 21 फरवरी campussamachar.com, । भारत सरकार के केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान , मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय , शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की उपस्थिति में पीएम श्री स्कूल के शुभारंभ अवसर पर रायपुर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ ।
इस आयोजन में राज्य कार्यक्रम में FLN पर सबसे बेहतर कार्य कर रहे बिलासपुर एवं रायगढ़ जिले के शिक्षकों को उनके TLM के साथ प्रदर्शनी हेतु आमंत्रित किया गया था । इसमें बिलासपुर से नवाचारी शिक्षका उषा कोरी (Usha Kori ) ने अपनी कठपुतली व मुखौटा का प्रदर्शन किया। जिसे केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Education Minister Dharmendra Pradhan ) , मुख्यमंत्री ( Chhattisgarh CM Vishnu Deo Sai ) , राज्य के शिक्षा मंत्री, केंद्र व राज्य के अधिकारियों के अलावा मीडिया के लोग व प्रदर्शनी देखने वाले लोगों ने खूब सराहना किया । उल्लेखनीय है कि नवाचारी शिक्षिका उषा कोरी (Usha Kori ) इस कला के माध्यम से बच्चों को पढ़ाई के प्रति प्रेरित करती हैं । उन्हें अब तक कई राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार भी मिल चुके हैं ।