- पर्यावरण संरक्षण के लिए जन-जागरण अभियान का भी आयोजन किया जाएगा ताकि ग्रामीणों को जल व नदियों की महत्ता तथा पर्यावरण का मानव जीवन मे प्रभाव से अवगत करवाया जा सके।
बहराइच 20 फरवरी campussamachar.com, भारतीय जनता पार्टी नमामि गंगे प्रकल्प की जिला स्तरीय बैठक आज जिला पंचायत परिसर स्थित सभागार में सम्पन्न हुआ। आयोजित बैठक में अवध क्षेत्र अध्यक्ष समेत जनपद के समस्त संगठनात्मक मंडलों के संयोजक व सह-संयोजक के अलावा पर्यावरण-विद व समाजसेवी उपस्थित रहे , उपस्थित लोगों ने जनपद में पर्यावरण व जल संरक्षण का समूहिक संकल्प भी लिया।
Bahraich politics : नमामि गंगे प्रकल्प की ओर से आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि अवध क्षेत्र अध्यक्ष सरोज सिंह चौहान ने कहा कि , पर्यावरण व जल संरक्षण के लिए संगठक के ओर से बहुआयामी कार्यक्रम चलाया जा रहा है तालाब नदी झील व सरोवर तथा नदियों के संरक्षण के लिए 1 मार्च से 8 मार्च तक जिले के प्रमुख नदियों पर जल महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन प्रस्तावित है जिसके तहत पर्यावरण संरक्षण के लिए जन-जागरण अभियान का भी आयोजन किया जाएगा ताकि ग्रामीणों को जल व नदियों की महत्ता तथा पर्यावरण का मानव जीवन मे प्रभाव से अवगत करवाया जा सके।
latest Bahraich News :अवध क्षेत्र संयोजक ने उपस्थित लोगों का आवाहन करते हुए कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री के पर्यावरण विषयक पर चलाये जा रहे महाअभियान को गति देने में सहभागी बने और अपने जनपद को जल संरक्षण व पर्यावरण संरक्षण के दिशा में अग्रणीय स्थान पर लायें और मानवजाति को स्वच्छ पेय जल व स्वच्छ पर्यावरण का प्रभावी संदेश दें।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए नमामि गंगे जिला संयोजक एवं पर्यावरण विद राकेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि हमारा जनपद शस्य श्यामलाम् एवं धनध्यान से परिपूर्ण है यह सौभाग्य का विषय है कि पौराणिक सरयू नदी भी अविरल रूप से सनातन काल से बहराइच से निकलती है ऐसे में हमारा दायित्व है कि हम जल व नदी संरक्षण के लिए बहुआयामी योजना पर काम करें और पर्यावरण को मानवानुकूल बनाए रखें।
भाजपा जिला महामंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह ने प्रकृति को मानवजाति का धरोहर बताते हुए कहा कि , पर्यावरण व जल संरक्षण के लिए अभियान चलाकर हमे काम करना होगा तभी जल व पर्यावरण धरती को हराभरा रख सकेगा।
Bahraich Latest News : मालवीय मिशन अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने जनपद में जलाशयों व तलाबों में पानी की उपलब्धता बनाये रखने के लिए आवाहन किया और पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिकाधिक संख्यामे वृक्षारोपण व उनके संरक्षण का भी आवाहन किया।
uttar pradesh News : कार्यक्रम की अध्यक्षता वयोवृद्ध भाजपा नेता मुकुट बिहारी तिवारी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन भाजपा महिला मोर्चा अवध क्षेत्र मंत्री डॉ० अनीता जायसवाल ने किया। जिला पदाधिकारियों की ओर से मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ व माल्यार्पण तथा अंगवस्त्रम व भगवान राम का चित्र देकर अभिनंदन किया गया।
नमामि गंगे की आयोजित बैठक में प्रमुख रूप से शिक्षक नेता रमेश मिश्र , समाजसेवी चंद्रप्रकाश मिश्र , संयोजक आकाश सोनी व चंद्रिका प्रसाद गुप्ता , संयोजक रिसिया तिलक राम वर्मा , धीरेंद्र शर्मा , संजय कुमार श्रीवास्तव , मोहम्मद सलीम , भानु प्रताप सिंह , सज्जन मिश्र , जगदीश प्रसाद वर्मा , बसन्त चौहान , उमेश कुमार पाण्डेय , धमेन्द्र सिंह , विवेक ससक्सेना , जिला मिडिया प्रभारी देवेंद्र कुमार मिश्र , डॉ० राधेश्याम श्रीवास्तव , अंगद आदि लोग उपस्थित रहे।
समापन अवसर पर उपस्थित लोगों ने जनपद के समस्त तालाब पोखरों नदियों के संरक्षण का सामूहिक संकल्प लिया तथा सूख रहे तालाबों में जल भराव व जल संरक्षण के लिए मुख्यमंत्री को संबोधित एक सामूहिक ज्ञापन भी दिया।