- एटक के जिला अध्यक्ष रामेश्वर यादव ने कहा है कि विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के लोग भी इस आन्दोलन के समर्थन में सभा में भाग लेगें।
लखनऊ, 16 फरवरी। campussamachar.com, दिल्ली में किसान आंदोलन के बीच आज देश भर में संयुक्त किसान मोर्चा व केन्द्रीय श्रम संगठन, स्वतन्त्र फैडरेशन/ एसोसिएशन के अखिल भारतीय आवाहन पर आज 16 फरवरी आद्यौगिक हड़ताल/ ग्रामीण बन्द कर किसान – मजदूर अपनी माॅगों के समर्थन में सड़कों पर उतरेगें। यह आंदोलन मोदी सरकार की चिंता बढ़ाने वाला है , क्योंकि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में इसका असर भी पड़ेगा ।
उत्तर प्रदेश की बात करें तो राजधानी में इसके लिए तैयारियां हैं । श्रमिक संगठनो के नेताओं के अनुसार लखनऊ नादरगंज, चिनहट व सरोजनीनगर के मजदूर अपने अपने कारखानों में हड़ताल कर चारबाग रेलवे स्टेशन पर आरक्षण कार्यालय के बगल ए आर एम यू के मण्डल कार्यालय के पास दिन में 11.30 बजे एकत्रित होंगे । वहीं पर मजदूरों की आम सभा भी होगी ।
सभा को सभी केन्द्रीय महासंघों, किसान संगठनों रेलवे, बिजली, बैंक, बीमा, आदि विभागों के नेता सम्बोधित करेंगे ।
यह जानकारी एटक के जिला अध्यक्ष रामेश्वर यादव ने अपने प्रेस विज्ञप्ति में दी है। उन्होंने कहा है कि विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के लोग भी इस आन्दोलन के समर्थन में सभा में भाग लेगें।