Breaking News

Jawahar Lal Nehru Inter College bahrouli Lucknow : स्काउट गाइड का तीन दिवसीय प्रथम सोपान प्रशिक्षण शुरू, दी जा रही ये जानकारी

  • प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण के उपरांत विद्यार्थियों को इसका प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा जिसका लाभ उन्हें आगे चलकर सरकारी नौकरी प्राप्त करने में होगा।

लखनऊ , 13 फरवरी । campussamachar.com, नगराम क्षेत्र स्थित जवाहर लाल नेहरू इंटर कॉलेज बहरौली, लखनऊ ( Jawahar Lal Nehru Inter College bahrouli Lucknow ) में स्काउट गाइड के तीन दिवसीय प्रथम सोपान प्रशिक्षण का आयोजन स्काउट मास्टर अमित कुमार के मार्गदर्शन में जिला संस्था के प्रशिक्षकों द्वारा किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में विद्यार्थियों को स्काउट गाइड प्रार्थना, झंडा गीत, नियम एवं प्रतिज्ञा के बारे में बताया गया एवं उन्हें कंठस्थ कराया गया।

lucknow school news : इसके अतिरिक्त उन्हें प्राथमिक चिकित्सा, सेवा के कार्य, रस्सी एवं लाठी की मदद से टेंट तैयार करना, हाथ एवं सीटी के संकेत, तथा टीम वर्क के लिए टोली विधि का प्रशिक्षण प्रदान किया किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण से विद्यार्थियों में मिलकर तथा योजना बनाकर काम करने की क्षमता, समस्याओं का समाधान करने की योग्यता, अनुशासन, सजगता, देश प्रेम, एवं नेतृत्व के गुणों का विकास होगा। प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण के उपरांत विद्यार्थियों को इसका प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा जिसका लाभ उन्हें आगे चलकर सरकारी नौकरी प्राप्त करने में होगा।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech