- धन्यवाद ज्ञापन भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष मंजुलिक पाठक ने किया।
बहराइच , 12 फरवरी , गायत्री बाल संस्कार शाला सुफीपुरा में आज बाल उत्सव का आयोजन कर शिक्षक शिक्षार्थियों एवं अभिभावकों को राम चरित मानस के विभिन्न प्रसंगों का उल्लेख कर आदर्श जीवन जीने का संकल्प दिलाया गया । इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट के सौजन्य से निर्धन एवं अशक्त विद्यार्थियों को कंबल वितरण भी किया गया।
गायत्री बाल संस्कार शाला में आयोजित उत्सव में उपस्थित शिक्षक अभिभावक एवं विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पर्यावरण विद राकेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि , सम-सामयिक शिक्षा के साथ ही हमे विद्यार्थियों को नैतिक शिक्षा भी अवश्य देना चाहिए ताकि विद्यार्थी भविष्य में समाज एवं देश के नवनिर्माण में प्रभावी भूमिका अदा कर सकें।
Bahraich News today : सुलह अधिकारी राकेश चंद्र ने रामचरितमानस के विभिन्न मानव जीवन से जुड़े पहलुओं को उद्घृत करते हुए आवाहन किया कि हम सब मिलकर समाज को एक अच्छा संदेश दें और परिवार भावना को विकसित करते हुए शिक्षा जगत को एक नई दिशा भी दें ताकि हमारा राष्ट्र विश्व गुरु बन सके।
Bahraich News in hindi : महामना मालवीय मिशन अध्यक्ष (अवध) संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने गायत्री बाल संस्कार शाला को उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान बताते हुए आवाहन किया कि सर्व सहयोग से विद्यालय को प्रगति के पथ पर ले जाने का प्रभावी सहयोग करें ताकि यहाँ के शिक्षित बच्चे समाज के नव निर्माण एवं पथ प्रदर्शन में सहभागी बन सकें। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्या रेखा श्रीवास्तव ने किया।
latest Bahraich News : कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा शास्त्री राम सागर पाण्डेय ने किया और स्वास्थ्य वाचन का पाठन कर विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। धन्यवाद ज्ञापन भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष मंजुलिक पाठक ने किया। समापन अवसर पर विद्यालय प्रबंधन की ओर से नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर को कंबल उपलब्ध करवाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित भी किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से रवि पाठक , तत्सम पाण्डेय , समाजसेविका निर्मला सिंह , मंतशा , अंशिका , उमा वर्मा , गरिमा मिश्रा , महिमा मिश्र समेत तमाम लोग उपस्थित रहे और संस्कार शाला को उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान बनाने का सामूहिक संकल्प लिया।