- बैगलैस सैटरडे के अंतर्गत कबाड़ से जुगाड़ करके बच्चों द्वारा गुब्बारे वाली कार बनाई गई ।
बिलासपुर , 11 फरवरी । campussamachar.com, राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (10 फरवरी ) के अवसर पर शासकीय जनपद प्राथमिक शाला जलसो में बालवाड़ी से पांचवी तक उपस्थित सभी बच्चों को प्रेमी नाशक एल्बेंडाजोल टेबलेट खिलाई गई । संस्था प्रमुख श्रीमती निशा अवस्थी द्वारा बच्चों को कृमि के कारण शरीर पर पड़ने वाले कुप्रभावो की विस्तार से जानकारी दी तथा कृमि से किस प्रकार बचा जा सकता है ? इसके उपाय बताये । फिर प्रभारी शिक्षक बंसत पांडेय ने कृमि के नाशक दवा एल्बडाजोल किस प्रकार खाना है ? उन्होंने दवा खाते समय क्या-क्या नियम और सावधानियां रखनी है , इसे विस्तार पूर्वक बताया गया।
bilaspur news today : इस अवसर पर सरपंच सुरेंद्र साहू, शाला प्रबंध के समिति के अध्यक्ष विकास वर्मा , शत्रुघ्न वैष्णव, सदस्य गण और पालक गण की उपस्थिति में कक्षा शिक्षक- शिक्षिकाओं, एसएमसी के सदस्यों सहित बारी-बारी से दवा खायी फिर सभी बच्चों को दवा खिलाई गई। विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने बच्चों को पेन देकर सम्मानित किया गया। साथ ही शाला प्रबंध समिति का बैठक भी आयोजन किया गया। जिसमें निर्धारित सभी एजेंडा पर चर्चा पर चर्चा कर क्रियान्वयन कर किया जाना सुनिश्चित किया गया। बैगलैस सैटरडे के अंतर्गत कबाड़ से जुगाड़ करके बच्चों द्वारा गुब्बारे वाला कार बनाया गया।