- इस कार्यक्रम में शाला के सभी शिक्षक -शिक्षिकाएं सुनील बंजारे, श्रीमती संध्या चतुर्वेदी,सरिता सायशेरा एवं सभी माता की सहभागिता रही।अंत में संस्था प्रमुख द्वारा सभी माताओं का आभार व्यक्त किया गया।
बिलासपुर , 7 फरवरी । campussamachar.com, जनपद प्राथमिक शाला जलसों मे राज्य शासन के निर्देशानुसार संस्था प्रमुख निशा अवस्थी के संरक्षण एवं मार्ग दर्शन में शिक्षिका अनिता बंजारे एवं बसंत पांडेय द्वारा अंगना म शिक्षा 4.0 का आयोजन किया गया । जिसमें माह जनवरी का भाषाओं एवं गणितीय कौशल की गतिविधियां कक्षा पहली एवं दूसरी में पढ़ने वाले बच्चों की माताओं ए, एम ,सी के सदस्यों , अतिथि के रूप में डी आर जी श्रीमती सावित्री सेन की उपस्थिति में कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय संस्कृति के अनुसार विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ किया गया। तत्पश्चात अतिथि एवं उपस्थित सभी माताओं का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया।
latest bilaspur news : निपुण भारत के लक्षण को प्राप्त करने के उद्देश्य से पूर्व प्राथमिक शिक्षा के अंतर्गत आनंदमई माहौल एवं खेलकूद के द्वारा प्रारंभिक बाल्यावस्था में बच्चों का उचित देखभाल पोषण एवं सर्वांगीण विकास करने , राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (एनईपी 2020 ) के तहत अंगना म शिक्षा आयोजन किया गया। जिसमें माताओ को बताया गया कि शाला प्रवेश से पूर्व माताएं बच्चों की शिक्षक के रूप में कार्य करती हैं माताएं बच्चों के लिए प्रथम गुरु होती है वह अपने बच्चों को घर पर स्थानीय सामग्री के माध्यम से छोटी-छोटी वस्तुओं से घर पर पढ़ना लिखना और गणितीय संक्रियाएं आसानी से सीखा सकती हैं। क्योंकि माताएं बच्चों के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाती हैं .
bilaspur news today : इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों की शिक्षा के क्षेत्र में माता को जागरूकता को बढ़ावा देना है बच्चों की शिक्षा के लिए तैयारी करना ताकि बच्चे अगली कक्षाओं में सरलता से आगे बढ़ सके स्कूल एवं समुदाय के मध्य तालमेल स्थापित करना एवं माता की क्षमता में वृद्धि कर इस विषय में उनकी सहभागिता प्राप्त करना। जिसमें भाषा ही कौशल के अंतर्गत आओ शब्द बनाएं इसमें बच्चे सार्थक शब्द बनाते हैं और गणितीय कौशल में आओ बंडल बनाएं इसमें बच्चे इकाई और दहाई के अवधारणा को समझते हैं। कार्यक्रम की अगली कड़ी फरवरी के अंतिम महीनों के आयोजन पूर्व लक्ष्य तय करते हुए बेहतर कार्य हेतु प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम में शाला के सभी शिक्षक -शिक्षिकाएं सुनील बंजारे, श्रीमती संध्या चतुर्वेदी,सरिता सायशेरा एवं सभी माता की सहभागिता रही। अंत में संस्था प्रमुख द्वारा सभी माताओं का आभार व्यक्त किया गया।