युगाब्द (कलियुग) – ५१२५
पौष – दसवां महीना
कृष्ण – द्वितीय पक्ष
तिथि – एकादशी ( ११ वीं)
वार/दिन- मंगलवार ( ०३ रा वार/दिन )
आये है तो जाएँगे, राजा रंक फकीर ।
एक सिंहासन चढ़ि चले, एक बांधे जंजीर ।।
✍ जिसने भी इस संसार मे जन्म लिया है, उसको एक दिन जाना ही है ।
✍ इसमें अमीर-गरीब, ज्ञानी-अज्ञानी, राजा-रंक आदि से कोई फर्क नहीं पड़ता ।
✍मनुष्य को चेताने के लिए धार्मिक कथन है कि धर्मात्मा सिंहासन पर बैठ कर स्वर्ग और पापी जंजीर में बाॅंध कर नरक ले जाया जायेगा।
✍ वस्तुतः कर्मफल के सिद्धांत के अनुसार इसी जीवन मे सदगति- दुर्गति मिलेगी ।
✍ संसार से विदा होने का हमेशा ध्यान रहने से, हम अपने कर्मों को श्रेष्ठतर बनाने में लगे रहते हैं ।
आज तिथि ५१२५/ १०-०२-११/ ०३ युगाब्द ५१२५/ पौष कृष्ण पक्ष, एकादशी, मंगलवार “सतिल्ला एकादशी” की पावन मंगलबेला में, सत्कर्म के संकल्प के साथ, नित्य की भाँति आपको मेरा “राम-राम”।