- अध्यक्ष रविन्द्र पाल सिंह जी एवं उपस्थित समाज के सभी सम्मानित लोगों के द्वारा भोज का शुभारंभ सरदार पटेल जी के चित्र के समक्ष दीपार्चन कर किया गया।
लखीमपुर खीरी, 4 फरवरी । campussamachar.com, पटेल सेवा संस्थान लखीमपुर खीरी में आज 4 फरवरी 2024 को पटेल सेवा संस्थान कार्यकारिणी के द्वारा पटेल सेवा संस्थान पटेल नगर लखीमपुर में सामूहिक खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। अध्यक्ष रविन्द्र पाल सिंह जी एवं उपस्थित समाज के सभी सम्मानित लोगों के द्वारा भोज का शुभारंभ सरदार पटेल जी के चित्र के समक्ष दीपार्चन कर किया गया।
campus news : कार्यक्रम में प्रबंधक कौशल किशोर वर्मा ने कार्यक्रम में बताया कि इस खिचड़ी भोज कार्यक्रम का उद्देश्य अपने कुर्मी समाज को एकजुट करने के लिए किया गया है ताकि हम पटेल जी के एकता व् अखंडता के सपने को साकार करने में आगे बढ़ सके। उप प्रबंधक रजनेश कुमार वर्मा ने लौहपुरुष सरदार पटेल जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा की स्वर्गीय शुशील कुमार वर्मा ने लखिमपुर के कुर्मी समाज को जोड़ने के लिए जो मुहिम चलाई थी उसे कुर्मी समाज मिलकर पूरा करेगा हम सब एकजुट होकर पटेल सेवा संस्थान को ऐसे मुकाम पर पहुंचाएंगे की जिससे हमारे समाज के लोगो को गर्व हो ।
Lakhimpur Kheri News today : कार्यक्र्म में उपाध्यक्ष संदीप कुमार वर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे संगठन का सपना पटेल सेवा संस्थान में पटेल जी एवम् स्वर्गीय सुशील जी की प्रतिमा लगवाने का है जिसे पूरा करने के लिए सरदार पटेल रथ यात्रा के माध्यम से गांव गांव घूमकर सभी का सहयोग लेते हुए इस कार्य को पूरा किया जायेगा। जिससे हर कोई कह सके की पटेल सेवा संस्थान में हमारा भी सहयोग है।
इस अवसर पर अध्यक्ष रविन्द्र पाल सिंह ने कहा की पटेल सस्थान को सत्रह वर्षो से जिन लोगों ने मृतप्राय कर दिया है उसे उन लोगो के कब्जे मुक्त करवाकर समाज को समर्पित करना है। ताकि हम गर्व से कह सकें यह पटेल संस्थान कुछ चंद लोगों का नहीं बल्कि सभी स्वजातीय लोगों का है।
latest Lakhimpur Kheri News :इस मौके पर संरक्षक- रेखा अरुण वर्मा सांसद धौरहरा व् राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), योगेश वर्मा(सदर विधायक), उत्कर्ष वर्मा पूर्व विधायक,डा0 अनूप पटेल (वैज्ञानिक,बेकमेन रिसर्च इंस्टीट्यूट,कैलिफोर्निया USA), मुख्य सलाहकार ब्रजेश कुमार वर्मा एड0, जंगबहादुर सिंह एड0, रमेश कुमार वर्मा एड0, अरुण कुमार वर्मा एड0, एम0 पी0 सिंह एड0, हौशला प्रसाद वर्मा एड0, देशराज वर्मा एड0, राकेश कुमार वर्मा एड0, संतोष वर्मा जी एड0, अनुपम पटेल एड0, अध्यक्ष-श्री रवीन्द्र पाल सिंह , उपाध्यक्ष- संदीप कुमार वर्मा , प्रबंधक- कौशल किशोर वर्मा , उप प्रबन्धक रजनेश कुमार वर्मा एड0, कोषाध्यक्ष अनूप कुमार वर्मा , मीडिया प्रभारी रामानुज वर्मा , पंकज वर्मा , देवेन्द्र कुमार वर्मा प्रवक्ता-श्री नन्दलाल वर्मा , सरोज कुमार वर्मा एड0 , आशीष पटेल एड0, संगठन मंत्री-डा0 अम्बरीष वर्मा , संजय वर्मा , सतीश कुमार वर्मा ,मनोज वर्मा, संजीत कुमार वर्मा , संयुक्त मंत्री- डा0 विजय विभाकर सिंह , अरविंद वर्मा , सर्वेश वर्मा , प्रचार प्रसार मंत्री- पटेल अमित वर्मा, अंजीत वर्मा, अजीत कुमार वर्मा, लेखा परीक्षक- मुनेन्द्र सिंह पटेल , भूपेंद्र वर्मा , उमेश वर्मा , विनय कुमार वर्मा , संतोष कुमार वर्मा , कार्यकारिणी सदस्य- संजीव वर्मा , चंद्रभाल वर्मा , हंशराम वर्मा , रोशनलाल वर्मा , ज्ञानचंद्र वर्मा , हंसराम पटेल एड0, दुर्गेश वर्मा , प्रमोद कुमार वर्मा एड0, आशाराम वर्मा जी, उमेश वर्मा निरंकार , ओमप्रकाश वर्मा जी एड0, राजीव वर्मा पूर्व ब्लॉक प्रमुख आदि तमाम स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे।
अंत में अध्यक्ष ने बैठक में आये हुए सभी सम्मानित स्वजातीय बन्धुओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया। यह जानकारी रामानुज वर्मा , जिला मीडिया प्रभारी पटेल सेवा संस्थान लखीमपुर खीरी ने दी है ।