Breaking News

Bahraich News : धनुष यज्ञ एवं राम सीता विवाह और कलेवा के साथ हुआ राम सीता लीला मंचन समापन

  •  समापन अवसर पर आयोजकों ने आगंतुक अतिथियों को अंगवस्त्रम व राम दरबार चित्र देकर सम्मानित किया।
  • रामचरितमानस को राष्ट्रीय पुस्तक एवँ 22 दिसंबर को राष्ट्रीय सनातन दिवस घोषित किए जाने की मांग की।

बहराइच 4 फरवरी ।  campussamachar.com,  मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम-सीता लीला कमेटी के तत्वावधान में आज शेखदहीर (नगर क्षेत्र) में आयोजित साप्ताहिक राम सीता लीला मंचन समापन धनुष यज्ञ एवं राम सीता विवाह , कलेवा आदि का सदृश्य मंचन के साथ हुआ।  एक सप्ताह से चल रहे राम सीता जीवन चरित्र से जुड़े प्रसंगों का सजीव मंचन अयोध्या से आये रामलीला कमेटी के कलाकारों ने स्थानीय बाल कलाकारों के साथ मिलकर अभिनीत किया एवं श्रद्धालुओं से भगवान श्रीराम एवं माता सीता के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को अपने जीवन मे उतार कर राम राज्य की कल्पना को साकार मूर्त देने का सामूहिक संकल्प दिलाया।

Bahraich News  in hindi :रामलीला कमेटी शेखदहीर द्वारा आयोजित रामसीता विवाह मंचन समापन अवसर पर आयोजित उत्सव को संबोधित करते हुए बहु-प्रतिष्ठित रामलीला कमेटी बहराइच के अध्यक्ष समाजसेवी श्यामकरन टेकड़ीवाल ने कहा कि , भगवान श्रीराम व माता सीता का जीवन चरित्र आदर्श मानव जीवन का पथ प्रदर्शन करता है एवं परिवार समाज व राष्ट्र के निर्माण का प्रभावी सुगम पथ दर्शाता है।

Bahraich News today  : नगर पालिका परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि श्यामकरन टेकड़ीवाल ने कार्यक्रम आयोजन के लिए रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों को साधुवाद दिया और समूचे नगरीय क्षेत्र के चहुमुखी विकास का अपना संकल्प दोहराया।  विशिष्ट अतिथि समाजसेवी पर्यावरणविद राकेश चंद्र श्रीवास्तव ने रामचरितमानस में वर्णित विचारों को परिभाषित करते हुए गोस्वामी तुलसीदास जी द्वारा रचित रामचरितमानस को राष्ट्रीय पुस्तक एवँ 22 दिसंबर को राष्ट्रीय सनातन दिवस घोषित किए जाने की मांग की।

कार्यक्रम का संचालन करते हए महामना मालवीय मिशन अध्यक्ष बहराइच (अवध) संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि , एक सप्ताह तक आयोजित कार्यक्रम में भगवान श्रीराम एवं माता सीता के आदर्शों को मंचन करते हुए राम राज्य की बहुआयामी कल्पना को साकार करने के लिए सामुहिक संकल्प दिलाया गया तथा अवैध नशा कारोबार , उपभोग , उत्पादन व विक्रय पर प्रभावी अंकुश का भी संकल्प दोहराया गया एवं नशा न करने का रामलीला मंच से ही प्रतिज्ञा लिया गया।

आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शिक्षाविद समाजसेवी पुण्डरीक पाण्डेय , वरिष्ठ भाजपा नेता राजन सिंह , रामलीला कलाकार मुकेश अमन अवस्थी , अरुण मिश्र , राकेश शुक्ल , राम सम्मोहन मिश्र , सोनू अमित डांसर , बाल कलाकार प्रियंका , खुसी , रचना व रामलीला कमेटी मण्डली प्रमुख छोटन अवस्थी आदि लोग उपस्थित रहे।  समापन अवसर पर स्थानीय क्षेत्रीय सभासद राजीव सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया तथा आयोजक भानु प्रताप सिंह , बालानंद व एम एस चक्रवर्ती को मुख्य अतिथि ने माल्यार्पण व अंगवस्त्रम भेंट कर स्वागत भी किया ।  समापन अवसर पर आयोजकों ने आगंतुक अतिथियों को अंगवस्त्रम व राम दरबार चित्र देकर सम्मानित किया।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech