- सबकी सहभागिता से स्कूल में होगा बेहतर वातावरण का निर्माण, समिति सदस्यों की भूमिका और स्कूल का शैक्षणिक वातावरण बेहतर करने महत्वपूर्ण है।
- आभार प्रदर्शन संकुल समन्वयक सुनील पांडेय ने किया साथ में समिति गठित कर बेहतर स्कुल संचालन के आगे आने के सबको शुभकामनाएं दी।
बिलासपुर, 3 फरवरी । campussamachar.com, शाला प्रबंधन समिति और शाला प्रबंधन विकास समिति का एक दिवसीय प्रशिक्षण तिफरा संकुल में आयोजित किया गया । बेहतर स्कूल संचालन के लिए समिति सदस्यों की विशेष भागीदारी जरूरी होती है । समिति सदस्यों ने अपने अपने विचार रखे और सभी की सहभागिता और सहयोग से स्कूल के विकास पर प्रधानपाठक से भी अनुभव लिया गया सभी को मिलकर कार्य करने के लिए बेहतर वातावरण जरुरी है।
bilaspur school news : आज इस बैठक में प्राचार्य रवि दुबे, संकुल समन्वयक सुनील पांडेय, रंजीत बनर्जी, निखिल कौशिक,श्रीराम साहू, चंद्र कांत कश्यप,लक्ष्मण कौशिक,अंजु तिवारी,जया मानवटकर, ममता मानिकपुरी,डा विजय लक्ष्मी पाठक, तुलसी दिवाकर, विश्वास शर्मा,एल.एल.मरावी, योगेन्द्र भोसले,दिलीप सूर्यवंशी, सुनील सिंह, श्याम नारायण पाण्डेय, श्री स्वरुप सिंह, धीरज सोनी उपस्थिति रहे ।बैठक में मास्टर ट्रेनर के रूप में जय कौशिक, संतोष निर्मलकर ने शाला प्रबंधन समिति और शाला प्रबंधन विकास समिति के गठन और शाला के बेहतर संचालन एवं विकास में पालक की पूर्ण सहभागिता के लिए विशेष प्रयास किये।
campus news : शाला प्रबंधन समिति गठन ,शाला विकास योजना के लिए और शाला सुरक्षा के लिए मास्टर ट्रेनर जय कौशिक ने बात रखी और पालक की पूर्ण सहभागिता बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए पालको को प्रेरित करने समिति सदस्यों के साथ बेहतर तालमेल पर संतोष निर्मलकर ने बात रखी, प्राचार्य रवि दुबे ने स्वागत उद्बोधन दिया और सरस्वती माता पर माल्यार्पण कर बैठक की शुरुआत हुई और आभार प्रदर्शन संकुल समन्वयक सुनील पांडेय ने किया साथ में समिति गठित कर बेहतर स्कुल संचालन के आगे आने के सबको शुभकामनाएं दी।