- उच्च शिक्षा मंत्री परमार ने बनखेड़ी में 5 करोड़ 46 लाख रुपए से नवनिर्मित शासकीय महाविद्यालय भवन का किया लोकार्पण
- प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुसरण में दृढ़ता से क्रियान्वयन हो रहा है।
भोपाल, 3 फरवरी । campussamachar.com, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की समृद्ध संस्कृति और शिक्षा के महत्व को वास्तविक अर्थों में समाहित करते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 लागू की है। आज नवीन शिक्षा नीति (NEP 2020 ) के माध्यम से हमारा खोया हुआ गौरव वापस लौट रहा है, जिससे भारत अपनी “वसुधैव कुटुंबकम” की परंपरा को स्थापित करते हुए पुनः विश्व गुरु के परम वैभव की प्राप्ति की ओर अग्रसर है।
यह बात उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री इन्दर सिंह परमार ने शुक्रवार को नर्मदापुरम जिले के बनखेड़ी में 5 करोड़ 46 लाख 17 हजार रुपए की लागत से नवनिर्मित शासकीय महाविद्यालय भवन के लोकार्पण समारोह में कही।
#Bhopalnews : उच्च शिक्षा मंत्री परमार ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों को नवीन भवन के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा आज बनखेड़ी के समस्त विद्यार्थियों और स्थानीय लोगों में नवीन भवन को लेकर अभूतपूर्व उत्साह दिखाई दे रहा है। श्री परमार ने कहा कि राज्य सरकार, उच्च शिक्षा से अधोसंरचनाओं को सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्धता से निरंतर कार्य कर रही है। प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुसरण में दृढ़ता से क्रियान्वयन हो रहा है।
MP Education News : इस अवसर पर पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी, दर्शन सिंह चौधरी, माधवदास अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष हरीश मालानी, जनपद अध्यक्ष श्रीमति पूनम पटैल, महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. सतीश पिपलौदे सहित प्राध्यापकगण, विद्यार्थी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।