Breaking News

Bahraich News : रूल ऑफ लॉ सोसायटी की बैठक … प्रशिक्षु अधिवक्ताओं के हितों का भी ध्यान रखा जाएगा

 

  • काउंसिल ऑफ उत्तरप्रदेश के वॉइस चेयरमैन प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि  प्रदेश के लगभग 12 जिलों में अधिवक्ता चैंबर के लिए मुख्यमंत्री ने बजट आवंटित किया है।

बहराइच,  1 फरवरी । campussamachar.com,   दीवानी न्यायालय परिसर स्थित रूल ऑफ लॉ सोसायटी कैम्प कार्यालय में आयोजित अधिवक्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए बार काउंसिल ऑफ उत्तरप्रदेश के वॉइस चेयरमैन प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि  प्रदेश के लगभग 12 जिलों में अधिवक्ता चैंबर के लिए मुख्यमंत्री ने बजट आवंटित किया है। बहराइच को भी जल्द अधिवक्ता चैंबर सुलभ होगा।

मृत अधिवक्ताओं के परिवार खातों में जल्द ही अहेतुक सहायता के रूप में पांच लाख रुपये पहुंच जाएंगे। इसके लिए प्रयास किया जा रहा है। प्रशिक्षु अधिवक्ताओं के हितों का भी ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश पहला राज्य होगा, जहां इसी वर्ष एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू होगा। बार काउंसिल से दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि न्यासी समिति अधिवक्ता की बीमारी के इलाज के लिए सहायता दे रही है। सीओपी के लिए अधिवक्ता आवेदन कर सकते हैं। 70 वर्ष आयु पूरी कर चुक अधिवक्ताओं के लिए जल्द पेंशन की भी व्यवस्था की जाएगी।

रूल ऑफ लॉ सोसायटी अध्यक्ष (अवध) क्षेत्र संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने संगठन की ओर से प्रदेश में शीघ्र एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किए जाने की सामूहिक मांग की तथा अधिवक्ताओं के समस्याओं के शीघ्र समाधान की आवश्यकता पर बल दिया।

ये रहे उपस्थित

campus news : इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल त्रिपाठी , सुलह अधिकारी राकेश चंद्र श्रीवास्तव , सोसायटी जिला संयोजक प्रमोद सिंह चौहान , राजेन्द्र सिंह , वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ० राधेश्याम श्रीवास्तव , समाजसेवी विवेक सक्सेना , राकेश त्रिपाठी एडवोकेट , सभाराज सिंह , बसन्त चौहान एडवोकेट , उमेश कुमार पांडेय समेत दर्जनों अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech