- सत्र 2023-24 की कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षायें क्रमशः 5 एवं 6 फरवरी 2024 से प्रारंभ हो रही है।
विदिशा, 31 जनवरी । campussamachar.com, माध्यमिक शिक्षा मण्डल ( BOARD OF SECONDARY EDUCATION, MADHYA PRADESH ) की सत्र 2023-24 की कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षायें क्रमशः 5 एवं 6 फरवरी 2024 से प्रारंभ हो रही है। विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स यथा टेलीग्राम, वॉट्सऐप ग्रुप्स आदि पर स्थानीय और मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल की बोर्ड परीक्षाओं के पेपर लीक करने के संबंध में विद्यार्थियों को भ्रामक जानकारी देकर गुमराह किया जा रहा है।
#campusnews : यह सोशल मीडिया समूह झूठी जानकारी देकर, जैसे प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने का दावा कर विद्यार्थियों से पैसों की मांग करते हैं और उन्हें फर्जी पेपर उपलब्ध कराते हैं। इससे विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को आर्थिक हानि होने और उनकी मानसिक स्थिति पर विपरीत प्रभाव पड़ने की आशंका रहती है। यह भी आशंका होती है कि ये समूह विद्यार्थियों के यूपीआई डिटेल्स ज्ञात कर सकते हैं एवं विद्यार्थियों को ब्लैकमेल भी कर सकते हैं। इन समूहों की अवैध और अनैतिक गतिविधियों में सम्मिलित होने पर विद्यार्थियों के विरूद्ध आपराधिक कार्यवाही भी हो सकती है।
mpbse news : लोक शिक्षण आयुक्त व्दारा निर्देश जारी किए गए हैं कि इस संबंध में परीक्षाओं के सफल संचालन एवं सुचिता बनाये रखने हेतु परीक्षा संबंधी निर्देशों का व्यापक प्रचार-प्रसार दूरदर्शन व अकाशवाणी से किया जाना है। उक्त कार्य हेतु अमिताभ अनुरागी (मीडिया सलाहकार) राज्य शिक्षा केन्द्र सहयोग करेंगे। इस कार्य में होने वाले व्यय का भुगतान माध्यमिक शिक्षा मण्डल, भोपाल द्वारा किया जावेगा।