- बिल्हा नगर के शासकीय व अशासकीय स्कूल के अन्य शिक्षक सहित 495 विद्यार्थीगण व नागरिकगण उपस्थित रहे।
बिलासपुर , 29 जनवरी ।campussamachar.com, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा इस साल परीक्षा पे चर्चा 2024 कार्यक्रम ( Priksha Pe Charcha ) आज 29 जनवरी को भारत मण्डप दिल्ली के टाउन हाल फार्मेट में आयोजित किया गया जिसका सीधा प्रसारण देश भर में संचार के विभिन्न माध्यम से पूरे देश के स्कूलों, संस्थानों , सरकारी भवन आदि जैसे कई स्थलों पर छात्रों को दिखाया गया। इसी कड़ी में आज नगर पंचायत सांस्कृतिक सभा भवन बिल्हा , विकास खण्ड बिल्हा ग्रामीण में प्रोजेक्टर व स्मार्ट टीवी के माध्यम से बिल्हा नगर के शासकीय व अशासकीय स्कूल के 495 बच्चों व शिक्षकों ने परीक्षा पे चर्चा 2024 कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा।
#Priksha Pe Charcha : कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए केशव वर्मा शैक्षिक संकुल समन्वयक कन्या बिल्हा बताया कि परीक्षा पे चर्चा का यह 7 वां संस्करण रहा है। तत्पश्चात बच्चों ने लाइव प्रसारण देखा जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा को मनोरंजक और तनाव मुक्त बनाने व्यावहारिक सुझा व साझा किए। प्रधानमंत्री ( PM Modi ) से एक छात्र ने सवाल किया कि पढ़ाई के साथ-साथ हमारे लिए व्यायाम और खेल कितना जरूरी है। इसके जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि जिस तरह मोबाइल को इस्तेमाल करने के लिए उसे चार्जिंग और रिचार्ज की जरूरत है, ठीक वैसे ही हमारे शरीर को रिचार्ज करना जरूरी है। स्वस्थ रहना सबसे जरूरी है। अगर हम स्वस्थ नहीं रहेंगे तो परीक्षा में बैठने की सामर्थ्य नहीं होगी। कभी कभी सूर्य के प्रकाश में बैठिए। इसके अलावा नींद को महत्व दें, परीक्षा से पहले अच्छी नींद जरूरी है। इसलिए जब भी मम्मी बोलें सो जाओ तो सोना चाहिए। रील्स पर समय बिगाड़ने से नींद को कम आंक रहे हैं।
Bilaspur News today : प्रधानमंत्री मोदी ( PM Modi ) ने बच्चों को टिप्स देते हुए कहा कि आजकल लोगों की लिखने की आदत कम हो गई है। हम आईपैड आदि पर ज्यादा वक्त बिताते हैं। लेकिन जितना लिखेंगे उतनी ही अच्छी तैयारी होगी और कान्फीडेंस भी बढ़ेगा। इसलिए आप दिन में जितनी देर पढ़ते हैं उसका कम से कम आधा वक्त नोट्स बनाने में लगाएं। इससे आपको आइडिया लग जाएगा कि परीक्षा में कितनी देर में क्या आंसर लिखना है अगर आपको तैरना आ जाएगा तो पानी में उतरने में डर नहीं लगेगा, ठीक वैसे ही जब आप लिखने की प्रैक्टिस करेंगे तो आपको टाइम मैनेजमेंट आ जाएगा और जाहिर तौर पर परीक्षा परिणाम में इसका असर दिखेगा।
Latest education News : प्रधानमंत्री मोदी ( PM Modi ) ने शिक्षकों को टिप्स देते हुए कहा कि बच्चों के तनाव को कम करने में शिक्षक की अहम भूमिका होती है। इसलिए शिक्षक और छात्रों के बीच हमेशा सकारात्मक रिश्ता रहना चाहिए। शिक्षक का काम सिर्फ जाब करना नहीं, बल्कि जिंदगी को संवारना है, जिंदगी को सामर्थ्य देना है, यही परिवर्तन लाता है। परीक्षा के तनाव को विद्यार्थियों के साथ-साथ पूरे परिवार और टीचर को मिलकर एड्रेस करना चाहिए। अगर जीवन में चुनौती और स्पर्धा ना हो, तो जीवन प्ररेणाहीन और चेतनाहीन बन जाएगा। इसलिए कॉप्टिशन ता होना ही चाहिए, लेकिन हेल्दी कॉप्टिशन होना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Modi ) ने कहा कि आपके दोस्त से आपको किस चीज की स्पर्धा है? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Modi ) से छात्रों ने सवाल किया कि वो परीक्षा और सिलेबस के प्रेशर को कैसे हैंडल करें। इसके जवाब में पीएम ने कहा कि हमें किसी भी प्रेशर को झेलने के लिए खुद को सामर्थ्यवान बनाना चाहिए। दबाव को हमें अपने मन की स्थिति से जीतना जरूरी है। किसी भी प्रकार की बात हो, हमें परिवार में भी चर्चा करनी चाहिए।
सीधा प्रसारण के पश्चात राधिका जितेंद्र जोगी अध्यक्ष जनपद पंचायत बिल्हा, विक्रम सिंह उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बिल्हा, जितेंद्र जोगी विधायक प्रतिनिधि बिल्हा, सुनीता ध्रुव विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी बिल्हा द्वारा बच्चों को आशीष वचन देते हुए मोटिवेशन किया गया ।
ये रहे उपस्थित
सीधा प्रसारण के दौरान राधिका जितेंद्र जोगी अध्यक्ष जनपद पंचायत बिल्हा, विक्रम सिंह उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बिल्हा, जितेंद्र जोगी विधायक प्रतिनिधि बिल्हा, सुनीता ध्रुव विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी बिल्हा, देवीप्रसाद चंद्राकार विकास खण्ड स्रोत समन्वयक बिल्हा ग्रामीण, केशव वर्मा शैक्षिक संकुल समन्वयक कन्या बिल्हा, महेन्द्र उपाध्याय शैक्षिक संकुल समन्वयक सूरजमल बिल्हा, नंदकुमार कौशिक शैक्षिक संकुल समन्वयक बिटकूली, शिक्षक राजीव ध्रुव, भूपेंद्र समनानी, कलेश्वर साहू, अजय दुबे, मनोज पवार, मूलचंद देवांगन, प्रमोद वर्मा, जितेंद्र विश्वकर्मा, राज श्री तिवारी, श्वेता सिंह, रिता डोंगरे, आसिफ अली, बिल्हा नगर के शासकीय व अशासकीय स्कूल के अन्य शिक्षक सहित 495 विद्यार्थीगण व नागरिकगण उपस्थित रहे।