Breaking News

UP news: गांधी जयंती पर अटेवा की बड़ी बैठक में बनेगी रणनीति : विजय बन्धु, नेताओं ने दिया खुला समर्थन

लखनऊ. अटेवा पेंशन बचाओ मंच, उत्तर प्रदेश के प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि अटेवा पुरानी पेंशन की बहाली और निजीकरण के खिलाफ लगातार संघर्षरत है। 2 अक्टूबर को ग़ांधी जयंती के अवसर पर निजीकरण भारत छोड़ो अभियान के तहत विभिन्न शिक्षक, कर्मचारी संगठनों व उनके नेतृत्वकर्ताओं के साथ एक बैठक ग़ांधी भवन सभागार लखनऊ में प्रात: 12 बजे आहूत की गई है । इस बैठक में संगठन के राष्ट्रीय अघ्यक्ष व अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने कहा कि केंद्र सरकार ने कर्मचारी,शिक्षकों का भविष्य खराब कर दिया है और निजीकरण से देश का भविष्य खराब किया जा रहा है जिसके खिलाफ सभी को एक होने की जरूरत है।

इन कर्मचारी नेताओं का मिला साथ
चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ के महासचिव अशोक कुमार व डिप्लोमा फार्मासिस्ट के महामंत्री श्रवण सचान ने बताया कि इस अभियान में हमसब पूरी तरह से अटेवा के साथ हैं। पीडब्ल्यूडी के वरिष्ठ कर्मचारी नेता भारत सिंह यादव ने कहा कि सरकार जिस तेजी से निजीकरण कर रही है। ऐसे में सबको मिलकर आवाज उठानी पड़ेगी अन्यथा न ही शिक्षक, कर्मचारी रहेगा और न ही सरकारी संस्थान रहेंगे। इस बैठक में सिंचाई, सेवायोजन, बेसिक, माध्यमिक, उच्च शिक्षा, वाणिज्य कर, कृषि विभाग समेत कई विभागों कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। प्रदेश महामंत्री डॉ. नीरजपति त्रिपाठी ने सभी कर्मचारी, शिक्षक संगठनों से बैठक में पहुँचने की अपील की है।

Spread your story

Check Also

Milkipur Assembly byelection : भाजपा ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में चंद्रभान पासवान को बनाया उम्मीदवार , आगे क्या है चुनावी रणनीति

Milkipur Assembly byelection : भाजपा ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में चंद्रभान पासवान को बनाया उम्मीदवार , आगे क्या है चुनावी रणनीति

Design & developed by Orbish Infotech