- ग्राम पंचायत के सदस्यों,शाला विकास समिति के सदस्यों सहित कई गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में आज का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
- . मंच संचालन प्रधान पाठक डॉ हिना पाठक व आभार प्रकट प्रेमलता त्रिवेदी के द्वारा किया गया।
बिलासपुर , 26 जनवरी । campussamachar.com, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सिंघरी विकास खंड बिल्हा बिलासपुर में ग्राम की सरपंच गिरजा बाई यादव मुख्य अथिति के रूप में आज ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इससे पहले विद्यालय के छात्रों द्वारा गांव में प्रभात फेरी निकाल कर विजयी विश्व तिरंगा प्यारा गीत के साथ जय घोष किया गया.ध्वजारोहण व राष्ट्र गान के पश्चात् मन्चासीन सभी अतिथियों का पुष्प हार से स्वागत संस्था के शिक्षकों व विद्यार्थियों द्वारा किया गया।
latest Bilaspur News : मुख्य कार्यक्रम की शुरुआत हुई.विद्यार्थियों ने कर्मा, पंथी व सुआ नृत्य कर सबको मन्त्रमुग्ध कर दिया. हमारे जीवन में सोशल मिडिया के बढ़ते दुषप्रभाव का नाटक के माध्यम से शानदार मंचन कर इससे बचने का सन्देश कक्षा सातवीं के विद्यार्थियों द्वारा दिया गया. समाज में व्याप्त छुवाछुत तथा अस्वछता पर आधारित नाटको के द्वारा उपस्थित जन समूह को महत्वपूर्ण सामाजिक सन्देश दिया गया. प्रधान पाठक डॉ हिना पाठक के द्वारा गणतंत्र दिवस के महत्त्व व संविधान पर प्रकाश डालते हुए स्वागत भाषण कर बताया गया की गणतंत्र दिवस 26जनवरी को ही क्यों मनाया जाता है.ग्राम पंचायत के सदस्यों,शाला विकास समिति के सदस्यों सहित कई गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में आज का कार्यक्रम संपन्न हुआ.
Bilaspur school news : आयोजन को सफल बनाने में शशि गन्धर्व, कन्या साय, तुलसी थवाईत, युगल देवांगन, ज्योति कोरी सहित सभी का अमूल्य सहयोग मिला. मंच संचालन प्रधान पाठक डॉ हिना पाठक व आभार प्रकट प्रेमलता त्रिवेदी के द्वारा किया गया.इस बीच उपसरपंच रघुवीर कौशिक, रखमणि साहू,इंडियन आर्मी से संतोष कुमार, अनुराधा कमलसेन, ममता कलिश, प्रकाश प्रेमी,शुकवारा उरांव आदि अनेक नागरिक उपस्थित रहें. प्रसाद वितरण कर आज के आयोजन का समापन किया गया. #Republic Day 2024,