- जिला स्तर पर यह सम्मान कलेश्वर साहू को प्राथमिक स्तर पर सरकारी शिक्षा को बेहतर व गुणवत्ता लाने के प्रयास हेतु नवाचारी शिक्षक के रूप में प्रदान किया गया।
- नवाचारी शिक्षक के रूप में साहू ने राज्य में अपनी अलग पहचान बनाई है।
बिलासपुर , 26 जनवरी । campussamachar.com, बिलासपुर के सरकारी स्कूल जनपद प्राथमिक शाला बिल्हा में कार्यरत सहायक शिक्षक कलेश्वर साहू उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान 2024 से सम्मानित हुए । उन्हे यह सम्मान 26 जनवरी 2024 गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर जिला प्रशासन बिलासपुर द्वारा पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में दिया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि अरुण साव उप मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन, अवनीश कुमार शरण कलेक्टर बिलासपुर कर कमलों से सम्मानित किया गया। जिला स्तर पर यह सम्मान कलेश्वर साहू को प्राथमिक स्तर पर सरकारी शिक्षा को बेहतर व गुणवत्ता लाने के प्रयास हेतु नवाचारी शिक्षक के रूप में प्रदान किया गया।
Bilaspur News today : कलेश्वर साहू शिक्षा के प्रति बहुत ही समर्पित है कि शाला के छुट्टी के पश्चात् भी शाम 4 बजे से 6 बजे तक व छुट्टी के दिनों में भी संकुल समन्वयक केशव वर्मा के मार्गदर्शन व संरक्षण में अपने साथी शिक्षक राजेश यादव ( प्राथमिक शाला बोहरडीह) के साथ मिलकर बिल्हा व बिल्हा के आसपास के गरीब बच्चों को नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराते है। कलेश्वर साहू कक्षा एक से पांचवी तक के विद्यार्थियों को हिंदी वी गणित विषय का खेल – खेल में गतिविधि में आधारित शिक्षण करते हैं विषय वास्तु अनुसार शिक्षण सहायक सामग्री, खिलौना आदि का निर्माण कर प्रदर्शन करते हैं। बाल गीत, बाल कविताओं से कक्षा में वातावरण निर्माण करते हैं। उनके लेख , कविता बाल गीत आदि विभिन्न पत्र- पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती है। नवाचारी शिक्षक के रूप में साहू ने राज्य में अपनी अलग पहचान बनाई है।
Bilaspur News : कलेश्वर साहू के सम्मानित होने पर जिले के जिला शिक्षा अधिकारी टी आर साहू, सहायक संचालक अखिलेश मेहता, जिला मिशन समन्वयक अनुपमा रजवाड़े, विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुनीता ध्रुव, सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी अखिलेश तिवारी, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक देवीप्रसाद चंद्राकर, संकुल प्रभारी श्यामला कंवर, संकुल समन्वयक केशव वर्मा, प्रधान पाठक साधराम मरकाम , पुनीराम साहू, शशिकांत कौशिक, श्वेता केशरी, नीलम सूर्यवंशी , नगरवाशी तथा जिला के सभी शिक्षको ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी। #Republic Day 2024,