- मतदाता जागरूकत के अवसर पर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के साथ-साथ पुरानी पेंशन स्कीम के लिए लोगों को जागरूक किया गया ।
सीतापुर , 25 जनवरी। campussamachar.com, पुरानी पेंशन की मांग को लेकर आज 25 जनवरी 2024 को शिक्षक और कर्मचारियों ने उजागर लाल इंटर कॉलेज सीतापुर में एकत्र हुए । हजारों की संख्या में जुटे शिक्षक और कर्मचारियों ने निजीकरण और नई पेंशन स्कीम के विरोध में एक सभा की और मतदाता जागरूकत के अवसर पर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के साथ-साथ पुरानी पेंशन स्कीम ( Old pension scheme) के लिए लोगों में जन जागरूकता फैलाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की तथा मतदान के प्रति जागरूकता और पुरानी पेंशन की मांग को लेकर उजागर लाल इंटर कॉलेज से लेकर लाल बाग तक एक मतदाता पेंशन जागरूकता मार्च निकाला ।
Atewa News : इस अवसर पर पेंशन पुरुष राष्ट्रीय अध्यक्ष अटेवा विजय कुमार बंधु, राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ राजेश कुमार ,जिलाध्यक्ष लखनऊ सुनील कुमार वर्मा आदि ने सभा को संबोधित किया सभा को संबोधित करते हुए विजय कुमार बंधु ने कहा की पुरानी पेंशन ( Old pension scheme) हमारी बुढ़ापे की लाठी है । बुढ़ापे में सम्मान से जीने का एकमात्र सहारा है नई पेंशन व्यवस्था ने हमारा वह सम्मान छीन लिया है शिक्षकों और कर्मचारियों ने इस सम्मान को वापस पाने के लिए अपने आंदोलन को जन आंदोलन में परिवर्तित करने का प्रण कर लिया है और यह निश्चय किया है कि वह निजीकरण और नयी पेंशन व्यवस्था के दुष्प्रभावों को जन-जन तक पहुंचाएगा। इस अवसर पर डॉ राजेश कुमार ने कहा कि वोट का OPS ( Old pension scheme) की मुहिम से प्रत्येक शिक्षक कर्मचारी और उनके परिवार वालों रिश्तेदारों को जोड़ने के लिए एक सघन अभियान चलाया जाएगा।
अटेवा जिला अध्यक्ष अवनीश कुमार ने कहा कि संगठन के प्रत्येक कार्यक्रम को पूरी प्रतिबद्धता से संचालित किया जाएगा और उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी शिक्षकों और कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया ।
कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर आरके अहिरवार ने किया । इस अवसर पर जिला मंत्री एसपी सिंह जिला कोषाध्यक्ष अंकुर गुप्ता मनोज वर्मा ,रमेश पाल, डॉ सविता लाल, सहसंयोजक दिल हुसैन, सहसंयोजक पूजा सक्सेना,ख्याति सिंह, बिंदु, संजय कुमार, विकास सैनी, सबल सिंह,रामकिशोर, सुशील कुमार,महेंद्र, सुनील कुमार भारत, डॉ हरिकेश सहित सैकड़ो की संख्या में शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।