बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के प्रतिष्ठित सी.एम. दुबे महाविद्यालय बिलासपुर के एन एस एस इकाई में अपने गोद ग्राम नेवसा में गर्मी के दिनों में उत्पन्न निस्तारित जल की समस्या के समाधान हेतु कृषक प्रेम मरावी से जमीन प्राप्त कर दो वर्ष पूर्व स्वयं के पैसो से तालाब बनाया था, जिसमें गतवर्ष कालेज के चेयरमैन पंडित संजय दुबे के मार्गदर्शन में आर्थिक समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए मछली छोड़ा गया इसी कड़ी में तालाब के जल की स्वच्छता ऑक्सीजन की वृद्धि एवं सौंदर्यीकरण के लिए कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पी.एल.चंद्राकर, डॉ.के. के. शुक्ला, उप सरपंच गेंदराम यादव, केशव यादव एवं प्रेम मरावी की उपस्थिति में बत्तखें छोड़ी गईं।
यह बत्तख कुक्कुट पालन केंद्र बिलासपुर के क्षेत्रीय विस्तार अधिकारी डॉ.राजेंद्र गुप्ता से प्राप्त की गई। डॉ.गुप्ता ने बताया कि तालाब में बत्तख कैसे छोडऩे से तालाब की सफाई हो जाती है तथा जल में ऑक्सीजन स्तर बढ़ जाता है, जिसके फलस्वरूप लोगों को जल जन्य बीमारी नहीं होते।
इसके अलावा इकाई के स्वयंसेवकों ने ग्राम नेऊर, ग्राम हल्दी, ग्राम लाटा, कुवकुदर, ग्राम नवागांव सलका ,पाली इत्यादि स्थानों में दीवाल पर स्लोगन लिखकर लोगों को पर्यावरण के संरक्षण हेतु जागरूक किया गया तथा अपने-अपने ग्रामों में पौधरोपण किया इसमें परमानंद पटेल, रोहित लहरे ,लुई भास्कर कौशिक, प्रद्युम्न देवांगन, सागर गुप्ता ,खिलेश्वर नीलम मरकाम, और अंकिता मरावी अपने-अपने ग्रामों में पौधरोपण की महाविद्यालय के चेयरमैन पं.संजय दुबे एवं प्राचार्य डॉ.संजय सिंह ने इकाई के कार्यों की प्रशंसा की और शुभकामनाएं दीं। यहां उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर पीएल चंद्राकर भूगोल विभागागध्यक्ष हैं और अपने लेखन को लेकर शिक्षा के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बनाए हुए हैं।