बिलासपुर , 22 जनवरी । campussamachar.com, छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ बिलासपुर के जिला अध्यक्ष दिलीप पांडेय की विशेष अनुशंसा पर शंकर लाल सोनी प्रधान पाठक को बिलासपुर जिले का जिला महासचिव मनोनीत किया गया है। उनके ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा को देखते हुए उन्हें यह दायित्व सौंपा गया है। शंकर लाल सोनी वर्तमान में प्रधान पाठक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सरवन देवी (उत्तर बिल्हा ) विकासखंड बिल्हा में पदस्थ हैं। प्रांतध्यक्ष अध्यक्ष सी के महिलांगे ने नियुक्ति के साथ ही उन्हें अवगत कराया है कि समय-समय पर छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ की बैठक लेकर प्रधान पाठकों की विभिन्न समस्याओं का निराकरण करने का मिलजुल कर प्रयास करेंगे।
Bilaspur News : यह नियुक्ति सी के महिलांगे प्रधान पाठक, प्रदेश अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ बिलासपुर के द्वारा की गयी है । गौरतलब है कि सी के महिलांगे प्रधान पाठक, प्रदेश अध्यक्ष लगातार संगठन के विस्तार में जूते हुए हैं ।