- श्रीमती उषा कोरी ने यह अवसर देने के लिए मैं जिले , ब्लॉक ,यूआर सी , संकुल एवं अपनी शाला के समस्त स्टफ सभी अधिकारियों और गुरूजनों का हृदय से धन्यवाद ज्ञपित किया है ।
बिलासपुर /रायपुर , 21 जनवरी । campussamachar.com, बच्चों में बुनियादी साक्षरता लाने के लिए बाल साहित्य का अपना एक अलग महत्व होता है।बच्चे जब पठन प्रक्रिया सीखते हैं उस समय उन्हें उनके स्तर की पाठ्य सामग्री दी जावें तो उनके पढ़ने की रुचि बढ़ने लगती है । #Bilaspur
Bilaspur News : यह मानना है शासकीय प्राथमिक शाला परसदा संकुल – तिफरा विकासखण्ड बिल्हा जिला बिलासपुर की शिक्षिका श्रीमती उषा कोरी का। जो विगत दिनों समग्र शिक्षा द्वारा रूम टू रीड के सहयोग से रायपुर में आयोजित बाल साहित्य कार्यशाला में शामिल होकर आई है। इन्होंने बताया राज्य स्तर पर बाल साहित्य के लेखन हेतु 30 शिक्षकों का चयन किया गया था, जिसमें से श्रीमती उषा कोरी भी एक थी । कार्यशाला समस्त प्रतिभागियों को बच्चों के स्तर रुचि व समझ के अनुसार कविता कहानी लिखने का विशेष तरीके की जानकारी दी गई । निर्धारित फार्मेट में श्रीमती उषा कोरी ने अपनी कहानी लिखी, जो काफी रोचक व बालवाड़ी एवं कक्षा एक के स्तर की थी । कार्यशाला के दौरान ही प्रतिभागियों ने जाना कि बाल साहित्य का बाल मनोविज्ञान में से सीधा संबंध होता है । प्रारंभिक कक्षाओं में बच्चों को छोटी छोटी कहानी देकर उनके पढ़ने की रुचि को विकसित कर पठन संस्कृति का सृजन किया जा सकता है। बच्चों के पहुंच में उनकी रुचि की किताबें उपलब्ध होने से उन्हें स्वत्रंत पाठक बनाने में किसी भी प्रकार से अवरोध नही हो सकती है।
Latest Bilaspur News : संकुल समन्वयक सुनील पांडेय ने बताया कि उषा मैडम इसके पहले बहुभाषा को लेकर अन्य राज्यों के शालाओं के साथ भाषा संवाद कराया गया था। आगे श्रीमती उषा कोरी ने बताया पढ़ाने के लिए बच्चों को कहानी सुनाती हूँ , चित्र पर चर्चा कराती हूँ , कहानी के माध्यम से मेरे बच्चे जल्दी से पढ़ना लिखना सीखते है । इस तरह से मेरी शाला में बाल साहित्य के माध्यम से बुनियादी साक्षरता के लक्ष्य को पूर्ण करने में बाल साहित्य का विशेष स्थान है।
Bilaspur Local News : श्रीमती उषा कोरी ने कार्यशाला के दौरान कहानी का निर्माण भी किया है , जिसकी सराहना प्रतिभागियों के अलावा समग्र शिक्षा एवं रूम टू रीड के अधिकारी सराहा है। श्रीमती उषा कोरी ने यह अवसर देने के लिए मैं जिले , ब्लॉक ,यूआर सी , संकुल एवं मेरे शाला के समस्त स्टफ सभी आदरणीय अधिकारियों ,गुरूजनों का हृदय से धन्यवाद ज्ञपित किया है । #बालसाहित्य