- इस शिविर में डॉक्टर मनोज राज और डॉक्टर दिनेश मिश्रा की टीम तथा श्रीमती B विजया विशेष रूप से स्वास्थ्य परीक्षण किया।
बिलासपुर, 18 जनवरी । campussamachar.com, अंचल के प्रतिष्ठित सी एम दुबे महाविद्यालय बिलासपुर ( CMD College Bilaspur) की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई (NSS Unit CMD College Bilaspur) द्वारा 16 जनवरी 2024 से 22 जनवरी 2024 तक आदिवासी विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर के माध्यम से राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के संयुक्त तत्वाधान में नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। आसपास के 10 गांव में एनएसएस के स्वयंसेवक हाईटेक बस में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशा मुक्ति ग्राम बनाने का अभियान चला रहे हैं।
#Bilaspur News : शिविर के तीसरे दिवस जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर और एनएसएस इकाई के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटा के डॉक्टरों ने निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवाई वितरण का शिविर लगाए । इस स्वास्थ्य शिविर में ग्राम के नागरिक और स्कूल के छात्रों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया तथा आवश्यकतानुसार परीक्षण करने वालों को डॉक्टर के द्वारा निशुल्क दवाई वितरण किया गया। शिविर में ग्राम के 10 वृद्धो को निशुल्क वाकर उपकरण प्रदान किए गए और 10 लोगों को आयुष्मान कार्ड का भी वितरण किया गया।
स्वास्थ्य शिविर में नवासा गांव के लगभग 200 लोग अपना स्वास्थ्य का परीक्षण कराया । जिसमें दो लोग ब्लड प्रेशर के तथा 20 लोग सर्दी जुकाम से पीड़ित लोग मिले । #NSS camp में डॉक्टर मनोज राज और डॉक्टर दिनेश मिश्रा की टीम तथा श्रीमती बी विजया ने विशेष रूप से स्वास्थ्य परीक्षण किया।
Bilaspur news today : यह शिविर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमाशंकर प्रसाद अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और डॉ संजय दुबे के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया । शिविर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन डॉक्टर पी एल चंद्राकर, डॉक्टर के के शुक्ला और प्रोफेसर इंदु साहू के देखरेख में आयोजित किया गया । इस शिविर में #NSS के लगभग 70 स्वयंसेवक भाग लेकर स्वयं का स्वास्थ्य परीक्षण कराई और दवा प्राप्त की ।