Breaking News

Bilaspur News : बिलासपुर के डीईओ ने अनुकम्पा नियुक्ति के पूर्व मंगाई दावा-आपत्ति

बिलासपुर, 17 जनवरी । campussamachar.com,  जिला शिक्षा अधिकारी (DEO Bilaspur ) ने अनुकम्पा नियुक्ति के लिए प्राप्त आवेदनों की छानबीन के क्रम में तीन दिवस के भीतर आमजनता से दावा आपत्ति मंगाई है। फिलहाल 3 आवेदकों ने अनुकम्पा नियुक्ति के लिए कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत किये हैं।

डीईओ ने बताया कि बिल्हा विकासखण्ड के शासकीय हाई स्कूल बसहा में प्राचार्य के पद पर कार्यरत स्व. श्री संतोष कुमार श्याम के परिवार से उनके पुत्र श्री सिद्धार्थ श्याम, कोटा विकाखण्ड के संस्था ढोढ़ीनार के सहायक शिक्षक स्व. श्री लल्लू सिंह कुशराम के पुत्र श्री अमरजीत कुशराम एवं तखतपुर विकासखण्ड के शासकीय प्राथमिक शाला विजयपुर में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत स्व. श्री सुनील कुमार कश्यप के आश्रित परिवार से उनकी पत्नी श्रीमती ज्योति कश्यप ने अनुकम्पा नियुक्ति के लिए आवेदन दिया है।

#bilaspur news : आमजनों की जानकारी में यदि दिवंगत शासकीय सेवकों के आश्रित परिवारों में यदि कोई सदस्य राज्य अथवा केन्द्र की शासकीय सेवा में कार्यरत होने की सूचना है, तो वे 3 दिवस के भीतर पुरानी कम्पोजिट बिल्डिंग स्थित कक्ष क्र. 25, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर अथवा डाक के जरिए जानकारी दे सकते हैं ताकि नियमानुसार पात्र व्यक्ति को ही अनुकम्पा नियुक्ति का लाभ दिया जा सके।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech