- जनता इंटर कॉलेज खरखौदा में तीसरी पुण्यतिथि आज मनाई गई।
लखनउ / मेरठ , 16 जनवरी । campussamachar.com, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद मेरठ की कार्यकारिणी की ओर से लाखों लाख शिक्षकों के हृदय सम्राट संघर्षों के महानायक शिक्षकों को शून्य से शिखर पर पहुंचने वाले आठ बार शिक्षक विधायक तीन बार विधान परिषद के सभापति एवं 1970 से लगातार उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा संघ के अध्यक्ष रहे स्वर्गीय ओमप्रकाश शर्मा जी की पुण्यतिथि के अवसर पर जनता इंटर कॉलेज खरखौदा में तीसरी पुण्यतिथि आज मनाई गई। #Latest meerut news today in Hindi
latest eachers News : इस अवसर पर सुरेश कुमार त्रिपाठी , पूर्व शिक्षक विधायक, पूर्व शिक्षक विधायक दल के नेता विधान परिषद एवं प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ, शिव कुमार यादव प्रदेश की उपाध्यक्ष, नरेंद्र वर्मा प्रदेशीय महामंत्री, इंद्रासन पूर्व प्रदेशीय महामंत्री, रमेश चंद्र शर्मा मंडलीय अध्यक्ष एवं प्रदेशीय संयोजक अनुशासन समिति , डा0 सत्य प्रकाश शर्मा मंडलीय मंत्री, राजेश शर्मा जिला मंत्री , राजकुमार राणा जिला कोषाध्यक्ष, केडी शुक्ला जिला संयुक्त मंत्री, और जनता इंटर कॉलेज खरखौदा के इकाई मंत्री श्री सलेखचंद चंद जी, अमित जैन जिला अध्यक्ष मुजफ्फरनगर , अरुण कुमार जिला मंत्री मुजफ्फरनगर, संजय कुमार मोगा जिला कोषाध्यक्ष मुजफ्फरनगर आदि उपस्थित रहे। #Latest Meerut News
UP Teachers News : स्वर्गीय ओम प्रकाश शर्मा आज ही की तारीख 16 जनवरी 2021 को प्रदेशीय आवाहन पर जिला विद्यालय निरीक्षक मेरठ कार्यालय पर धरना देने के उपरांत अपने आवास 16 जनवरी 2021 को अलविदा हो गये, शिक्षक हित में अनवरत अनेक आंदोलन, धरना प्रदर्शन, रैलियां, उपवास, जेल यात्राएं उनके जीवन के पर्याय बन चुके थे।सहायता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षकों का प्रबंधन की व्यवस्था में जब उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में पदार्पण किया तो शिक्षक समाज बहुत ही पीड़ित और व्यथित था। स्वर्गीय शर्मा जी ने शिक्षकों को शून्य से शिखर तक पहुंच कर उन्हें सेवा सुरक्षा, नियुक्ति प्रक्रिया को प्रबंधक से हटवा कर आयोग को दिलाना, पेंशन, केंद्र के समान वेतन, सामूहिक बीमा आदि आदि अनेक उपलब्धियां से आच्छादित कराया। #Meerut News
आज पूरा प्रदेश अपने शिक्षक पुरोधा को तीसरी पुण्यतिथि पर हार्दिक श्रद्धांजलि करते हुए उनके अंतिम शब्दों को याद करते हुए कि-
शून्य से कहां पहुंचे यह आप जाने ।
अब कहां रहना है यह भी आप जाने।
निश्चय ही स्वर्गीय ओम प्रकाश शर्मा जी के सपनों को साकार करने का यह बीड़ा संगठन के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष श्री सुरेश कुमार त्रिपाठी ने उठा रखा है। स्वर्गीय शर्मा जी की कर्मभूमि पर आज हार्दिक श्रद्धांजली अर्पित करते हुए व्यक्त किए।