- राष्ट्रीय सेवा योजना सीएम दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय इकाई का 7 दिवसीय शिविर दल नेवसा के लिये रवाना
बिलासपुर, 16 जनवरी ।campussamachar.com, भारत सरकार के खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय के निर्देशानुसार गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी अंचल के प्रतिष्ठित सीएम दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर ( CMD College Bilaspur ) की NSS की दोनों इकाईयों का 7 दिवसीय विशेष शिविर गोद ग्राम नेवसा, विकासखंड कोटा जिला बिलासपुर में आज 161 जनवरी से 22 जनवरी 2024 तक आयोजित हैं। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य नशा मुक्त समाज के लिये युवा हैं। इसके अलावा शिविर में सम्मिलित लगभग 90 स्वयं सेवक ग्राम नेवसा में नाली निर्माण, तालाब गहरीकरण , शिव मंदिर का निर्माण वृक्षारोपण , रैली एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं गर्म कपड़े का दान के माध्यम से सेवा एवं जागरूकता कार्यक्रम 7 दिवस तक चलायेंगे।
CMD College Bilaspur News : 7 दिवसीय विशेष शिविर में छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई सी एमबे महाविद्यालय बिलासपुर के संयुक्त तत्वाधान में नेवसा के साथ.साथ आसपास के 10 ग्रामों में हाईटेक बस के द्वारा नशा मुक्ति हेतु विशेष अभियान चलाया जायेगा। इस शिविर दल को आज सीएम ददुबे महाविद्यालय प्रांगण से छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव आनंद प्रकाश वारियाल और डॉ संजय दुबे, अध्यक्ष शासी निकाय सीण्एमण्दुबे महाविद्यालय बिलासपुर के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के उप सचिव गिरिश मंडावी, महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ संजय सिंह उपस्थित थे।
सदस्य सचिव वारियाल ने इस अवसर पर उपस्थित स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा एक ऐसी समस्या है जिसका असर व्यक्ति के जीवन के हर पहलू पर पड़ता है। यह अस्थायी सुख के लिये लोगों को दिलासा देता है, लेकिन वास्तविकता में यह उन्हें खुद को और उनके परिवार को नुकसान पहुंचाता है। इसलिये नशा मुक्ति एक महत्वपूर्ण उपकरण है, जो व्यक्ति को नशा से मुक्त करके उसे समृद्ध, स्वस्थ और समाजसेवी बनाता है। आज नशीले पदार्थो के सेवन को लोग बड़प्पन का प्रतीक मान रहे हैं, जबकि यह सर्वथा गलत हैं। इस मिथक को हमारे युवा समाज से दूर करेंगे।
Bilaspur Local News : डॉ संजय दुबे ने इस अवसर पर उपस्थित स्वयं सेवको को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र में संपूर्ण स्वच्छता के लिये बाह्य स्वच्छता के साथ.साथ मानसिक एवं आंतरिक स्वच्छता भी आवश्यक हैं। हमारे महाविद्यालय के nss इकाई के द्वारा गत कई वर्षो से गोद ग्राम नेवसा में बाह्य और आंतरिक स्वच्छता लाने का प्रयास किया जा रहा हैं। पिछले वर्षो में हमारी इकाई के द्वारा शौचालय निर्माण, सड़क निर्माण, गार्डन निर्माण एवं तालाब निर्माण किया गया हैं। इस शिविर के माध्यम से नेवसा एवं आस पास के ग्रामीणों में बढ़ते हुए नशीले पदार्थो के सेवन से उत्पन्न विविध सामाजिक बुराईयों के निदान के लिये चलित हाईटेक बस के माध्यम से हमारे स्वयं सेवको द्वारा नशा मुक्ति का पुनित जागरूकता कार्यक्रम नियोजित ढंग से चलाया जायेगा।
#Bilaspurnews : इस शिविर का मार्गदर्शन कार्यक्रम अधिकारी डॉ पीएल चंद्राकर एवं डॉ केके शुक्ला करेंगे । साथ ही सहयोग के लिये एक महिला प्राध्यापक एवं एक पुरूष प्राध्यापक शिविर में साथ रहेंगे। शिविर में सम्मिलित लगभग 90 स्वयं सेवको के लिये आवश्यक सुविधाएं मुहैया करायी गयी हैं। सभी नियमों के पालन का ध्यान रखा गया हैं।