Breaking News

Bahraich News : रूल ऑफ लॉ सोसायटी….चौगोई विलासपुर में हुई चौपाल, नशा मुक्ति का लिया गया सामूहिक संकल्प

बहराइच 15 जनवरी । campussamachar.com, रूल ऑफ लॉ सोसायटी के तत्वावधान में आज भारत नेपाल सीमावर्ती इलाके में स्थित चौगोई विलासपुर (विकासखंड नवाबगंज) गांव में जन चौपाल का आयोजन कर नशा उन्मूलन महाअभियान से जन जन को जोड़ने का सामूहिक संकल्प लिया गया तथा सीमावर्ती इलाकों में पर्यावरण संरक्षण के लिए पंचवटी प्रजाति के वृक्षों के रोपण व उनके संरक्षण की कार्य योजना भी बनाई गई।

सीमावर्ती ग्राम चौगोई विलासपुर में आयोजित नशा उन्मूलन जन चौपाल को संबोधित करते हुए रूल ऑफ लॉ सोसायटी अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि सीमावर्ती इलाकों में अवैध नशा कारोबार तेजी से बढ़ रहा है अब तक इसकी चपेट में आकर हजारों युवा  बेमौत मारे गए हैं।  अबतक सैकड़ो घर परिवार तबाह हो गए हैं इसपर पूर्ण विराम न लगाया गया तो हालात भयावह होंगे।

ग्राम प्रधान संगठन जिला उपाध्यक्ष तकम्म्स खां ने कहा कि अवैध नशा कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए ग्रामीण प्रतिनिधियों के सहयोग से विशेष जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है।  प्रधान संघ के उपाध्यक्ष ने आह्वान किया कि  अधिकाधिक संख्या में पंचवटी प्रजाति के पेड़ लगाए ताकि पर्यावरण मानवानुकूल बना रह सके।

वन रेंज अधिकारी चरदा पंकज साहू ने बताया कि ,सीमावर्ती इलाकों में स्थित चरदा रेंज में वन कटान रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है साथ ही आम जन से समन्वय बनाकर अधिकाधिक संख्या में पंचवटी प्रजाति के वृक्षों रोपण व संरक्षण का अभियान भी चलाया जा रहा है।  थानाध्यक्ष नवाबगंज राकेश पाण्डेय ने बताया कि , अवैध नशा कारोबार पर प्रभावी अंकुश के लिए सीमावर्ती इलाकों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है साथ ही अवैध नशा कारोबारियों पर विशेष नजर भी रखी जा रही है ताकि अवैध नशा कारोबार क्रय विक्रय उपभोग व उत्पादन पर पूर्ण विराम लग सके।

Bahraich News : जन चौपाल का संचालन पर्यावरण विद पत्रकार धीरेंद्र शर्मा ने किया।  आयोजित चौपाल समापन अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी मोहम्मद जुनैद अंसारी व मोहम्मद जमील अंसारी के निर्देशन में अवैध नशा कारोबार क्रय विक्रय उपभोग व उत्पादन पर पूर्ण नियंत्रण के लिए सामूहिक संकल्प भी दिलाया गया।  इस अवसर पर प्रमुख रूप से समाजसेवी मंगतू खां , शैलेंद्र शर्मा , गोविंद मौर्या आदि लोग उपस्थित रहे।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech