- शिविर में सम्यक आहार,सम्यक व्यायाम,सम्यक ध्यान का प्रशिक्षण भी दिया गया और उपस्थित जनों को आत्म अनुभूति के साक्षात्कार हेतु मार्गदर्शन दिया गया।
भिलाई , 11 जनवरी । campussamachar.com, एक अनूठी पहल के साथ सामाजिक सुधार का संदेश देती हुई विचारधारा से सांई झूलेलाल धाम 32 एकड़ हाऊसिंग बोर्ड भिलाई में एक अनोखे एक दिवसीय शिविर का आयोजन आज दिनाँक 11/01/2024 गुरुवार को किया गया।इस शिविर का लाभ लगभग 50 लोगों ने उठाया। आधुनिकता की दौड़ में आत्म अनुभूति से दूर रहे मानव समाज के सुधार की दिशा में पहल करते हुए समाज के सदस्यों को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ जीवन जीने की राह बताई गई।जिससे कि शरीर को स्वस्थ रखकर आध्यात्मिक जगत से जुड़ाव कैसे पैदा किया जाए। इसके अलावा इस नये दृष्टिकोण वाले शिविर में सम्यक आहार,सम्यक व्यायाम,सम्यक ध्यान का प्रशिक्षण भी दिया गया और उपस्थित जनों को आत्म अनुभूति के साक्षात्कार हेतु मार्गदर्शन दिया गया। इसके साथ ही निरोग व नशामुक्त रहने के लिए विशेष व्यायाम करवाये गये।
latest Bhilai news: अपनी कड़ी मेहनत से इस आयोजन के सूत्रधार डॉ धर्मेंद्र कृष्णानी ने बताया कि यह शिविर व्यापक रूप से मिनी स्टेडियम पद्मनाभपुर में दिनांक 18 जनवरी से 23 जनवरी तक सुबह 06:30 से 08:30 तक भी आयोजित है। उसके लिए भी सभी सदस्यों ने पंजीयन करवाया है। इस शिविर में स्वास्थ्यवर्धक एवं भीतर की अदृश्य शक्तियों को जागृत करने हेतु मार्गदर्शन दिया गया।एवं लोगों को अपनी गंभीर शारीरिक एवं मानसिक बीमारियों जैसे डायबिटीज, थायराइड,हाई ब्लडप्रेशर, माइग्रेन, अस्थमा, आर्थराइटिस, तनाव,डिप्रेशन,बैचेनी इत्यादि को ठीक किया जाता है।और अपने जीवन में प्रेम और आनंद को विकसित करने के तरीके भी बताये गये।
ये रहे उपस्थित
Bhilai news today : इस सन्देशप्रद आयोजन में आदर्श सिंध ब्रादर मंडल के अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कृष्णानी,नरेश नागदेव,अनिल थारवानी,अशोक थारवानी, मुकेश ख़ूबवानी,नीलेश धनवानी,हरीश साधवानी,अमृत कृष्णानी, लक्ष्य थारवानी साईं झूलेलाल धाम महिला मंडली की ओर से अध्यक्ष लक्ष्मी नागदेव,लता मेहरचन्दानी,अंजली कृष्णानी,माया थारानी,मोहिनी थारवानी,मीरा जीवनानी, सुमन थारवानी,अलका थारवानी,पिंकी थारानी, व स्थानीय नागरिक उपस्थित थे। यह जानकारी अनिल थारवानी सचिव आदर्श सिंध ब्रादर मंडल ने दी है ।