जांजगीर-चांपा, 11 जनवरी । campussamachar.com, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अमोरा सगरपारा में माध्यमिक शाला के विद्यार्थियों द्वारा 13 जनवरी को सुबह 10 बजे से बाल मेला और आनंद मेला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें शाला के प्रधान पाठक जयंत सिंह क्षत्रिय ने बताया कि बच्चो के सर्वांगीण विकास को देखते हुए उनके व्यक्तिगत हुनर और सहसंग्यात्मक क्षेत्र को तराशने के लिए बाल मेला और आनंद मेला का आयोजन अति महत्वपूर्ण होता है । उन्होंने आगे बताया कि नेप यानी नई शिक्षा नीति 2020 के तहत बच्चो के व्यवसायिक पाठ्यक्रम को बढ़ावा दिया गया है ।
उसी के तर्ज में विद्यार्थियों की प्रतिभा का आंकलन करते हुए शाला के छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न वैज्ञानिक गतिविधि द्वारा कक्षा अनुरूप टीएलएम का निर्माण शिक्षको के द्वारा किया जायेगा तथा विभिन्न व्यंजनों के द्वारा लगभग 11 स्टाल लगाकर खाद्य सामग्री का आयोजन किया जायेगा।शाला के प्रधान पाठक जयंत सिंह क्षत्रिय सहित सभी शिक्षक गण श्री रजनीकांत धीवर , श्रीमती रमा प्रधान , शैलेन्द्र कुंभकार ,धनेश राम वर्मा सहित शाला के कर्मचारी शिवकुमार एवम शाला प्रबंधन समिति के सदस्य तथा शाला के एमडीएम बनाने वाली स्वसहायता समूह के सदस्य सभी कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु बैठक लेकर निर्णय लिया गया।