Breaking News

UGC NET Exam 2023 : यूजीसी नेट परीक्षा को लेकर सभी अनियमितताएं तत्काल संज्ञान में लेकर हों दूर : अभाविप

  • अभाविप ( Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad ) ने यूजीसी नेट की उत्तर कुंजी में गलती के विषय में सुधार हेतु यूजीसी एवं एनटीए को दिया ज्ञापन
  • आवेदन से लेकर परिणाम आने तक दोषरहित प्रणाली सुनिश्चित करे एनटीए: अभाविप

नई दिल्ली /लखनऊ , 9 जनवरी । campussamachar.com, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ( Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad ) के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने यूजीसी नेट परीक्षा (UGC NET ) में कुछ विषयों की जारी उत्तर कुंजी (आंसर की) में पचास प्रतिशत से अधिक उत्तर गलत होने पर संज्ञान लेकर,  तत्काल सुधार किए जाने की मांग को लेकर यूजीसी एवं एनटीए को पत्र लिखा है। #UGC NET Result

साथ ही अभाविप ( Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad ) ने मांग की है कि आवेदन से लेकर परिणाम जारी होने तक आने वाली सभी अनियमितताओं पर ध्यान देते हुए  पूरी प्रक्रिया को गलती रहित बनाया जाए।  अभाविप का मानना है कि इस प्रकार की गंभीर अनियमितताओं से छात्रों के समय एवं भविष्य दोनों ही संकट में आते हैं।  गत 5 जनवरी को एनटीए द्वारा यूजीसी नेट परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी की गई थी,  जिसमें कुछ विषयों में (विशेषतया आर्किटेक्चर सहित) अनेकों छात्रों द्वारा मिलान किया गया तो पचास प्रतिशत से भी अधिक उत्तर गलत पाए गए।  इतने अधिक उत्तरों हेतु एक अभ्यर्थी द्वारा आवेदन किया जाना भी संभव नहीं है,  इस हेतु छात्रों ने दोनों ही संस्थाओं से संपर्क का प्रयास भी किया जिसका कोई उत्तर नहीं मिला।  पूर्व में यूजीसी नेट के आवेदन के समय भी तकनीकी समस्या के चलते अनेकों छात्र परीक्षा हेतु आवेदन नहीं कर पाए थे। #campusnews

अभाविप ने पत्र लिखकर दोनों ही संस्थाओं से इस प्रकार की गंभीर अनियमितताओं को तत्काल प्रभावी कदम उठा कर दूर करने की मांग की है।  अभाविप ( Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad ) के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि,  “एनटीए द्वारा आयोजित यूजीसी नेट की परीक्षा में बार-बार इस प्रकार गंभीर अनियमितताओं का आना दुर्भाग्यपूर्ण एवं अस्वीकार्य है।  #UGC NET Result

UGC NET 2023: जहां देश एनईपी (NEP 2020) के माध्यम से देश में शिक्षा क्षेत्र में व्यापकता एवं अवसरों का निर्माण कर रहा है,  वहीं एनटीए द्वारा परीक्षाओं में इस प्रकार की अनियमितताएं छात्रों के भविष्य को अधर में डालने वाली हैं।  अभाविप ( Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad )  यह मांग करती है कि तत्काल संज्ञान में लेकर एनटीए द्वारा इन अनियमितताओं को दूर करना चाहिए।  साथ ही आवेदन से लेकर परिणाम आने तक की पूरी प्रक्रिया को दोषरहित बनाने के लिए प्रभावी रणनीति बनानी चाहिए,   ताकि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न होने पाए।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech