बिलासपुर , 8 जनवरी । campussamachar.com, आज शासकीय प्राथमिक शाला नवगवां स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण अखिलेश तिवारी सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी बिल्हा के द्वारा किया गया । नव निर्मित हो रहे अतिरिक्त कक्ष का भी अवलोकन किया गया।
Bilaspur education News: निरीक्षण के समय उन्होने कक्षा चौथी पांचवी के बच्चों से पहाड़ और पुस्तक वाचन हिंदी और अंग्रेजी में कराया गया। और बच्चों से सामान्य ज्ञान प्रदेश देश और विश्व स्तर के प्रश्न पूछ कर अवलोकन किया गया। बच्चे बहुत खुश नजर आ रहे थे और फटाफट प्रश्नों का उत्तर दे रहे थे ।
Latest Bilaspur News : नवगवां स्कूल के शाला प्रांगण की साफ सफाई को देखकर तिवारी जी बहुत खुश हुए। बच्चों की एक्टिविटी को देखकर तिवारी जी अपना बचपन याद कर रहे थे कि हमारे सर भी हम लोगों को ऐसे ही पढ़ाया-लिखाया जाता था । बच्चों की पढ़ाई लिखाई देखकर अधिकारीगण खुश नजर आए । शासकीय प्राथमिक शाला नवगवां स्कूल के प्रिंट रिंच और स्कूल में बने हुए सेल्फी जोन को देखकर प्रभावित हुए। इस अवसर पर प्रधान पाठक सीके महिलांगे ने सभी आगंतुकों का स्वागत कर उन्हें स्कूल कि विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया । सभी ने महिलंगे सर के कार्यों की खूब सराहना की ।