- प्रांतीय संयोजक दिलीप चौरसिया ने कहा कि आखिर कैसे बिना भर्ती नियम के निर्वाचन कर्मचारी की भर्ती हो गई और वे आज 15 साल बीत जाने के बाद भी निर्वाचन के नियमित कर्मचारी का भर्ती नियम नहीं बना है।
दुर्ग -भिलाई , 4 जनवरी । campussamachar.com, जिला निर्वाचन के डाटा एंट्री ऑपरेटर्स ने 8 जनवरी से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। प्रदेश भर के ऑपरेटरों के साथ दुर्ग जिला निर्वाचन कार्यालयो के कर्मचारी भी हड़ताल पर चले जाने से लोक सभा चुनाव की तैयारियां प्रभावित हो सकती हैं, क्योंकि इनके द्वारा ही चुनाव से संबंधित अति महत्वपूर्ण कार्य संपादित होते हैं। आयोग के निर्देशानुसार 06 जनवरी 2024 से लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के तहत् समस्त मतदान केन्द्रों में दावा आपत्ति प्राप्त करने का कार्य किया जावेगा।
CG News in Hindi : दरअसल नियमित डाटा एंट्री ऑपरेटर्स के द्वारा लंबे समय से भर्ती नियम और पदोन्नति-पदनाम की मांग की जा रही है। ऑपरेटर कर्मचारियों का कहना है कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ ने यदि निर्वाचन का कार्य करने वाले कर्मचारियों की भर्ती का 7 जनवरी 2024 तक नियम नहीं बनाते हैं तो वे 8 जनवरी से काम रोक कर हड़ताल में जाने को विवश होंगे। प्रांतीय संयोजक दिलीप चौरसिया ने कहा कि आखिर कैसे बिना भर्ती नियम के निर्वाचन कर्मचारी की भर्ती हो गई और वे आज 15 साल बीत जाने के बाद भी निर्वाचन के नियमित कर्मचारी का भर्ती नियम नहीं बना है।
प्रदेशभर के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी/अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में नियमित डाटा एंट्री आपरेटर जो 8-10 साल से पदस्थ हैं. सेवा भर्ती नियम एवं सेवा शर्तें नहीं बनाए जाने के कारण पदोन्नति, समयमान वेतनमान और अन्य लाभ से वंचित हैं.
#BhilaiNews : छत्तीसगढ़ शासकीय डाटा एंट्री कंप्यूटर आपरेटर संघ (निर्वाचन) के प्रांतीय संयोजक दिलीप चौरसिया ने बताया कि लगातार पत्राचार/अभ्यावेदन देने के बावजूद सेवा भर्ती नियम एवं सेवा शर्त बनाए जाने के संबंध में पहल नहीं होने से भारतीय संविधान के अनुच्छेद 309 के तहत सेवा भर्ती नियम एवं सेवा शर्तें तथा भारतीय संविधान के अनुच्छेद 14 (समानता का अधिकार) के तहत पदोन्नत चैनल निर्मित करने एवं अन्य सुसंगत संवैधानिक लाभ पाने के लिए तिरिथ राम, गोवर्धन चेलक, देव प्रकाश साहू, सौरभ पांडेय, राजकुमारी ध्रुव, धनंजय देवांगन, मुकेश सिंह ठाकुर, आकाश शर्मा, परमेश्वर चक्रधारी एवं राजू कुमार जायसवाल एकजुटता से अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं।