- निर्णय लिया गया है कि प्रत्येक पेंशन विहीन साथी को जागरूक करते हुए आंदोलन से जोड़ने का प्रयास करेंगे।
लखीमपुर, 29 दिसंबर । campussamachar.com, अटेवा लखीमपुर की समीक्षा बैठक गत दिवस गूगल मीट के माध्यम से आयोजित की गयी । इस बैठक की अध्यक्षता अटेवा के जिला संयोजक विश्वनाथ मौर्य ने की जबकि संचालन जिला कोषाध्यक्ष राजेश कुमार पाण्डेय ने किया। इस वर्चुअल मीटिंग में जनपदीय कार्यकारिणी के साथ साथ ब्लॉक पदाधिकारियों ने भी प्रतिभाग किया। #Old pension scheme
atewa latest News : बैठक में ब्लॉकवार व विभागवार सदस्यता एवं संगठन की स्थिति एवं मजबूती पर चर्चा हुई। सभी पदाधिकारियों ने नए जोश और समर्पण से संघर्ष करने का संकल्प लिया और सबने एक सुर में कहा कि पुरानी पेंशन बहाली (Old pension scheme) के लिए प्रत्येक पेंशन विहीन साथी को जागरूक करते हुए आंदोलन से जोड़ने का प्रयास करेंगे।
बैठक में सर्वसम्मति यह भी निर्णय लिया गया कि प्रत्येक माह में ब्लॉक कार्यकारिणी एवं विभाग प्रभारी अपने विभाग में बैठक कर संगठन को मजबूत करेंगे, जिससे भविष्य में बड़े आंदोलन की पृष्ठभूमि तैयार की जा सके। सभी पदाधिकारियों -सदस्यों को जनपदीय टीम ने आश्वस्त किया है कि विभागीय समस्याओं के समाधान के लिए भी हम सब सदैव अपने साथियों के साथ हर क्षण खड़े हैं। किसी को कहीं समस्या आती है तो सबसे पहले अपने ब्लॉक पदाधिकारी या जनपदीय पदाधिकारियों से संपर्क कर अवगत कराएं। बैठक में सभी शिक्षक व सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे। मीडिया को यह जानकारी रामानुज वर्मा जिला मीडिया प्रभारी अटेवा लखीमपुर खीरी ने दी है । #Old pension scheme,