- कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित अनेक विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
जौनपुर, 27 दिसंबर । campussamachar.com, जौनपुर के पूर्व भाजपा विधायक सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने आज जौनपुर संसदीय क्षेत्र के के मलहनी विधानसभा के कोल्हना मऊ गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए । इस कार्यक्रम में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सजीव भाषण का प्रसारण हुया। प्रधानमंत्री मोदी जी ने अपनी सरकार की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत किया और उनको प्रोत्साहित किया।
Jounpur News today : प्रधानमंत्री जी ने आजादी के सौवे साल 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प की याद दिलाया। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, आवास की प्रतीकात्मक चाबी, आयुष्मान कार्ड आदि वितरित किया गया। अंत में ड्रोन द्वारा फसलों पर उर्वरकों के छिड़काव का प्रदर्शन भी किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित अनेक विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।