बिलासपुर , 27 दिसंबर । campussamachar.com, शास पूर्व माध्य. शाला दगोरी, संकुल- दगोरी, विकास खण्ड- बिल्हा, जिला- बिलासपुर (छग) में शनिवार 23 दिसंबर 2023 को शाला के सभी कक्षावार बच्चों को शाला के लेपटॉप व प्रोजेक्टर व साउंड सिस्टम के माध्यम से उनके आकर्षक विधि कार्टून चलचित्र के माध्यम से सड़क व यातायात के नियमो से परिचित कराया गया।
#Bilaspur News : इस अवसर पर बच्चों के साथ साथ शिक्षक भरत लाल बघेल (प्रधान पाठक), आशीष कटकवार एवं श्रीमती संगीता कौशिक जी ने भी इसका लाभ प्राप्त किया ।