- मुख्यमंत्री का 27 दिसम्बर को रायगढ़ में रोड-शो
- अग्रोहा धाम रायगढ़ के लोकार्पण समारोह में होंगे शामिल
- जशपुर में 28 दिसम्बर को सौरभ सागर महाराज द्वार का करेंगे लोकार्पण
- जशपुरिया माटी अटल सुशासन समारोह में होंगे शामिल
रायपुर, 26 दिसम्बर 2023। campussamachar.com, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ( CG CM Vishnudev Sai) 27 दिसम्बर को रायगढ़ और 28 दिसम्बर को जशपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे और वहां आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय 27 दिसम्बर को जिला मुख्यालय रायगढ़ में आयोजित रोड-शो कार्यक्रम एवं अग्रोहा धाम के लोकार्पण समारोह में शामिल होंगे। जशपुर जिले में 28 दिसम्बर को सौरभ सागर महाराज द्वारा का लोकार्पण कार्यक्रम और जशपुरिया माटी अटल सुशासन समारोह में शामिल होंगे।
CG News in HIndi : जारी दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री साय ( CG CM Vishnudev Sai) 27 दिसम्बर बुधवार को रायपुर विवेकानंद एयरपोर्ट से विशेष विमान से दोपहर 02 बजे रवाना होकर 02.40 बजे जिंदल एयरस्ट्रीप रायगढ़ पहंुचेगे और अपरान्ह 03 बजे वहां से रायगढ़ के कबीर चौक जाएंगे। मुख्यमंत्री कबीर चौक से शुरू होने वाले रोड-शो कार्यक्रम में शामिल होने के साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री शाम 05.45 बजे से लेकर 07.45 बजे तक रायगढ़ में अग्रोहा धाम के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री ( CG CM Vishnudev Sai) इसके पश्चात रायगढ़ के होटल ट्रिनिटी गै्रंड में पत्रकारों एवं वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री 28 दिसम्बर को रात्रि में कोसमनारा बाबा आश्रम भी जाएंगे और रात्रि विश्राम रायगढ़ सर्किट हाउस में करेंगे। #CG CM Vishnudev Sai
Latest Raigarh News : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ( CG CM Vishnudev Sai) 28 दिसम्बर रायगढ़ सर्किट हाउस से प्रातः 8.20 बजे प्रस्थान कर प्रातः 8.40 बजे बनोरा आश्रम रायगढ़ पहंुचेंगे और वहां से प्रातः 9.50 बजे सर्किट हाउस वापस आएंगे। मुख्यमंत्री श्री साय जिंदल एयरस्ट्रीप रायगढ़ से प्रातः 11 बजे हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर पूर्वान्ह 12.10 बजे जशपुर जिले के ग्राम सोगड़ा पहंुचेंगे। मुख्यमंत्री जशपुर में जैन मंदिर के पास पूर्वान्ह 12.30 बजे सौरभ सागर महाराज द्वार का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद कल्याण आश्रम जाएंगे और दोपहर 1.20 बजे सर्किट हाउस जशपुर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री सर्किट हाउस से दोपहर 2 बजे प्रस्थान कर दोपहर 2.10 बजे जशपुर में स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद रंजीता स्टेडियम में दोपहर 2.30 बजे आयोजित जशपुरिया माटी अटल सुशासन समारोह में शामिल होंगे।
CG CM News Today : मुख्यमंत्री कार्यक्रम पश्चात अपरान्ह 4 बजे रंजीता स्टेडियम से प्रस्थान कर 4.10 बजे बालाजी मंदिर पहंुचेंगे। इसके बाद पुलिस लाइन हेलीपेड जशपुर से अपरान्ह 4.30 बजे हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर अपरान्ह 4.50 बजे ग्राम बगिया पहंुचेंगे और वहां शाम 6 बजे से कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री ( CG CM Vishnudev Sai) ग्राम बगिया में ही रात्रि विश्राम करेंगे।