बिलासपुर , 25 दिसंबर । campussamachar.com, जिले के शासकीय प्राथमिक शाला फरहदा (ब्लाक बिल्हा ) के प्रधान पाठक एसके गुप्ता गत दिवस सेवानिवृत्त हो गए । प्रधान पाठक गुप्ता 62 वर्ष की अधिवाषिंकी पूर्ण करने के पश्चात सेवानिवृत हुए हैं । इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से एसके गुप्ता को विदाई दी गई और उनके कार्यकाल में संस्था के विकास के लिए किए गए कार्यों की सराहना की गयी । उनके सरल व्यवहार की सभी ने प्रशंसा की ।
bilaspur News : एसके गुप्ता के अधिवाषिंकी पूर्ण पर छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ बिलासपुर की ओर से उन्हें कोटि-कोटि बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की जाती है। संगठन के प्रांताध्यक्ष सीके महिलांगे ने उनके स्वस्थ रहने और दीर्घायु होने की कामना की है। इसी तरह स्वस्थ और मस्त रहें। #Bilaspurnews